नासा का 38 साल पुराना सैटेलाइट पृथ्वी पर हुआ क्रैश
नासा का अर्थ रेडिएशन बजट सैटेलाइट (ERBS) रविवार की रात 11:04 बजे पृथ्वी पर क्रैश हो गया। इसका वजन 2,450 किलोग्राम था। नासा ने कहा है कि सैटेलाइट का अधिकांश हिस्सा पृथ्वी के वायुमंडल में जल गया और किसी भी मलबे से जमीन पर लोगों को चोट लगने की आशंका बहुत कम थी। बता दें, नासा ने शुक्रवार को सैटेलाइट के बंद होने की घोषणा की, तभी यह स्पष्ट हो गया कि सैटेलाइट पृथ्वी पर गिरेगा।
क्यों लॉन्च किया गया था ERBS सैटेलाइट?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ERBS सैटेलाइट को 1984 में लॉन्च किया था। यह सैटेलाइट अध्ययन करता था कि पृथ्वी सूर्य की ऊर्जा को कैसे अवशोषित करती है। अपने जीवन काल में इस सैटेलाइट ने पृथ्वी के समताप मंडल और अन्य वायुमंडलीय घटकों जैसे जल वाष्प, एरोसोल और नाइट्रोजन ऑक्साइड का भी अध्ययन किया। इस सैटेलाइट के वजह से ही मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल एग्रीमेंट साइन हुआ था, जिसका उद्देश्य क्लोरोफ्लोरोकार्बन केमिकल्स के प्रयोग को कम करना था।