सूरज पर पृथ्वी के तरफ देखे गए 9 खतरनाक सनस्पॉट, हो सकता है बड़ा नुकसान
क्या है खबर?
पृथ्वी के तरफ वाले सूर्य के हिस्से में पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा नौ धब्बे देखे गए हैं। इन धब्बों का मतलब यह है कि तारे पर नौ अलग-अलग चुंबकीय क्षेत्र अस्थिर हो सकते हैं और कभी भी फट सकते हैं।
इस विस्फोट के कारण पृथ्वी की ओर एक तेज सौर तूफान आ सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह सभी धब्बे एक साथ फटते हैं तो इसका प्रभाव गंभीर भी हो सकता है।
नुकसान
हो सकता है यह बड़ा नुकसान
सनस्पॉट की बढ़ती संख्या से G5 श्रेणी के सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने की संभावना बढ़ जाती है।
यह सौर तूफान संभावित रूप से GPS और मोबाइल संचार नेटवर्क जैसे वायरलेस संचार व्यवस्थाओं को प्रभावित कर सकता है और सेटेलाइट्स को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।
Spaceweather. के अनुसार, सभी नौ सनस्पॉट अब तक स्थिर चुंबकीय क्षेत्र में हैं, जिससे तत्काल सौर तूफान का जोखिम कम है। हालांकि, यह कभी भी अस्थिर हो सकते हैं।