क्वांटम स्पेस 2024 में शुरू करेगी अपना सिस्लुनर मिशन, जानें क्या है खास
क्वांटम स्पेस नामक एयरोस्पेस कंपनी एक सिस्लुनर मिशन की तैयारी कर रही है, जिसे 2024 में शुरू किया जाना है। स्पेस कंपनी को हाल ही में एक अमेरिकी वेंचर कैपिटल फर्म, प्राइम मूवर्स लैब से 1.5 करोड़ डॉलर का फण्ड मिला है। इस फण्ड का उपयोग क्वांटम स्पेस QS-1 मिशन के विकास में करेगी। बता दें, QS-1 कंपनी की आधारशिला वाला पहला मिशन है। इसमें अंतरिक्ष वाहनों का एक सूट 'स्काउट्स' शामिल होगा, जिसे सिस्लुनर अंतरिक्ष में तैनात किया जाएगा।
2032 तक 40 से अधिक स्काउट्स को अंतरिक्ष में भेजेगी कंपनी
कंपनी ने 2032 तक क्वांटमनेट बनाने के लिए 40 से अधिक स्काउट कैप्सूल को सिस्लुनर स्पेस में भेजने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए दो अन्य निवेशक भी निवेश करेंगे। क्वांटम स्पेस के सह-संस्थापक काम गरियन ने कहा, "क्वांटम स्पेस का मिशन, सिस्लुनर अंतरिक्ष में शुरू होने वाले महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का विकास, परिनियोजन और संचालन के माध्यम से अंतरिक्ष सुपरहाइवे को बनाना है।" सिस्लुनर अंतरिक्ष पृथ्वी के चारों ओर एक क्षेत्र है जो चंद्रमा की कक्षा तक फैला है।