UK की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को लगा झटका, रॉकेट लॉन्च हुआ विफल
क्या है खबर?
यूनाइटेड किंगडम (UK) की धरती से अंतरिक्ष कक्षा में रॉकेट लॉन्च करने का प्रयास को मंगलवार को विफल हो गया।
एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग कंपनी वर्जिन ऑर्बिट के बोइंग 747 ने 70 फीट के रॉकेट को ले जाने के लिए दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में एक स्पेसपोर्ट से उड़ान भरी।
अटलांटिक महासागर के ऊपर 35,000 फीट की ऊंचाई पर रॉकेट योजना के अनुसार विमान से अलग भी हो गया।
हालांकि, उसी समय रॉकेट में कुछ गड़बड़ी आने के कारण यह लॉन्च विफल हो गया।
जानकारी
गड़बड़ियों का मूल्यांकन कर रहे हैं वैज्ञानिक
वैज्ञानिक गड़बड़ियों का मूल्यांकन कर रहे हैं, जिसके वजह से रॉकेट कक्षा तक पहुंचने में असफल रहा।
UK स्पेस एजेंसी आर्चर ने कहा, 'पहले चरण में रॉकेट अंतरिक्ष में चला गया था, लेकिन दूसरे चरण में तकनीकी दिक्कतों के कारण रॉकेट लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।'
इस असफलता को यूरोपीय अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा।
पिछले साल फ्रेंच गुयाना से लिफ्ट-ऑफ के बाद इटली निर्मित वेगा-सी रॉकेट मिशन विफल हो गया था।