साल 2023 में खुद का नैनोसैटेलाइट लॉन्च करेगा कोलकाता का यह स्कूल
क्या है खबर?
कोलकाता का साउथ पॉइंट हाई स्कूल सैटेलाइट लॉन्च की शुरुआत करने वाला है और अगले साल अपना पहला नैनोसैटेलाइट लॉन्च कर सकता है।
MP बिरला ग्रुप से जुड़े स्कूल ने साल 2023 में अपना नैनोसैटेलाइट लॉन्च करने के साथ छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ने का फैसला किया है।
इस सैटेलाइट का नाम ग्रुप की पूर्व चेयरपर्सन प्रियंवदा बिरला के नाम पर प्रियंवदासैट रखा जाएगा।
आइए इस बारे में ज्यादा जानते हैं।
प्रोजेक्ट
क्लास 11 और 12 के बच्चे होंगे प्रोजेक्ट का हिस्सा
साउथ पॉइंट हाई स्कूल का सैटेलाइट मिशन 'आजादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा होगा, जिसे भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट किया जा रहा है।
स्कूल ने इस लॉन्च के लिए पहले ही इंडियन टेक्नोलॉजी कांग्रेस एसोसिएशन (ITCA) के साथ एग्रीमेंट साइन कर लिया है, जिसपर इस प्रोजेक्ट को मॉनीटर करने और नौ महीने बाद इसे श्रीहरिकोटा से लॉन्च करने की जिम्मेदारी होगी।
क्लास 11 और 12 के बच्चों को इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
सैटेलाइट
स्कूल में बनेगी 'ग्राउंड स्टेशन-कम-स्पेस लैब'
साउथ पॉइंट और ITCA के बीच साइन हुए एग्रीमेंट में लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट लॉन्च के अलावा इसके डिजाइन, डिवेलपमेंट, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और लॉन्चिंग जैसे सभी पहलू शामिल हैं।
फंक्शनल सैटेलाइट लो-अर्थ ऑर्बिट में भेजा जाएगा, वहीं इसका एक क्लासरूम मॉडल कैंप में तैयार किया जाएगा।
स्कूल स्टूडेंट्स को ग्राउंड स्टेशन-कम-स्पेस लैब बनाकर भी देगा, जिसकी मदद से प्रियंवदासैट और इससे मिलने वाले डाटा को मॉनीटर करने का काम किया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लो-अर्थ ऑर्बिट पृथ्वी की सतह से सबसे करीब मौजूद अंतरिक्ष का हिस्सा है, जो समुद्र तल से करीब 160 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। इसके बाद क्रम से मीडियन अर्थ ऑर्बिट, जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट और हाई-अर्थ ऑर्बिट्स आते हैं।
योजना
छात्रों को ITCA की ओर से मिलेगी जरूरी ट्रेनिंग
स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के वाइस-चेयरमैन कृष्णा डमानी ने कहा, "यह प्रोजेक्ट तय करेगा कि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों और छात्रों को विज्ञान आधारित और अनुभव आधारित शिक्षा दी जाएगी, जिससे इनोवेशन और नई सोच को बढ़ावा मिल सके।"
छात्रों को यह सैटेलाइट तैयार करने और डिजाइन करने से जुड़ी प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाएगा।
इसके लिए चुनिंदा छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को ITCA की ओर से खास ट्रेनिंग दी जाएगी।