Page Loader
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज तारीख का ऐलान, नया पोस्टर आया सामने 
'द राजा साब' की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@rajasaabmovie)

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज तारीख का ऐलान, नया पोस्टर आया सामने 

Jun 03, 2025
12:22 pm

क्या है खबर?

काफी समय से प्रभास फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान साउथ के जाने-माने निर्देशक मारुथि ने संभाली है। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह फिल्म रिलीज होने का नाम नहीं ले रही। अब तक कई बार 'द राजा साब' की रिलीज तारीख टाली जा चुकी है। अब निर्माताओं ने 'द राजा साब' की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।

राजा साब

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 

'द राजा साब' 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, वहीं फिल्म का टीजर 16 जून, 2025 को सुबह 10:52 बजे रिलीज किया जाएगा। फिल्म से प्रभास से नई झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। निर्माता इस फिल्म को काफी भव्य स्तर पर बना रहे हैं, जिसे देख दर्शक चौंक जाएंगे। वह VFX को लेकर काफी ज्यादा सावधानी रख रहे हैं। टीजी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर