नासा ने रद्द किया ग्रीनहाउस गैसों की निगरानी करने वाला 'जियोकार्ब मिशन', जानें वजह
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने 'जियोकार्ब मिशन' को रद्द कर दिया है। नासा यह मिशन ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय और लॉकहीड मार्टिन के सहयोग से पूरा करने वाली थी। इस मिशन का उद्देश्य उपग्रह के द्वारा अमेरिका के ऊपर ग्रीनहाउस गैसों की गहन निगरानी करना था। नासा ने उपग्रह के माध्यम से ग्रीनहाउस गैसों की निगरानी करने वाले इस मिशन को 2016 में शुरू किया था। एजेंसी ने कहा कि वह मानव जनित कार्बन प्रदूषण पर अब अलग-अलग तरीकों से नजर रखेगी।
क्यों रद्द हुआ मिशन?
नासा ने अपने 'जियोकार्ब मिशन' को लागत में वृद्धि और इसकी जटिलता के कारण रद्द किया है। नासा के पृथ्वी विज्ञान निदेशक करेन सेंट जर्मेन के अनुसार, जब छह साल पहले इसकी घोषणा की गई थी, तब इसकी लागत करीब 14 अरब रुपये आंकी गई थी, लेकिन नासा के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि लागत 49 अरब रुपये से अधिक हो जाएगी। बता दें, स्पेस एजेंसी इस मिशन पर पहले ही 14 अरब रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है।