मस्क ने ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को भेजा था मेसेज, कहा था- परेशान करना बंद करें
क्या है खबर?
टेस्ला CEO एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील रद्द कर दी है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में जवाब देना होगा।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्विटर खरीदने के फैसले से पलटने से पहले मस्क ने कंपनी CEO पराग अग्रवाल को मेसेज भेजकर कहा है कि ट्विटर की लीगल टीम उन्हें परेशान कर रही है।
सोशल मीडिया कंपनी की ओर से शेयर किए गए लॉसूट में यह जानकारी सामने आई है।
मेसेज
जून के आखिर में भेजा था मेसेज
लॉसूट के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर CEO पराग अग्रवाल और CFA नेड सीगल को 28 जून को मेसेज भेजा था।
इसमें लिखा था, 'आपके वकील इन कन्वर्सेशंस का इस्तेमाल परेशान करने के लिए कर रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए।'
मस्क की ओर से यह मेसेज तब भेजा गया था, जब ट्विटर ने उनसे पूछा था कि वे ट्विटर डील के लिए भुगतान कैसे करेंगे।
इस दौरान मस्क बॉट अकाउंट्स की संख्या की जानकारी कंपनी से मांग रहे थे।
फैसला
मस्क से पहले ही मिल रहे थे संकेत
ट्विटर डील रद्द करने का मस्क का फैसला अचानक नहीं आया और उनकी ओर से किए जाने वाले पिछले ट्वीट्स में संकेत मिले थे कि उनकी डील में रुचि नहीं है।
मस्क ने सबसे पहले इस डील को होल्ड करने से जुड़ा ट्वीट किया था।
इसके बाद जरूरी डाटा ना सौंपे जाने के चलते मस्क ने धमकी दी थी कि वह डील रद्द कर देंगे।
बीती 9 जुलाई को उन्होंने आखिरकार उन्होंने डील रद्द करने की आधिकारिक घोषणा कर दी।
कार्रवाई
मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी ट्विटर
ट्विटर चेयरमैन ब्रेट टेलर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि 44 अरब डॉलर में कंपनी खरीदने की डील रद्द करने के चलते वह मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'ट्विटर बोर्ड अब भी मस्क की ओर से तय की गई कीमत और शर्तों पर डील क्लोज करने को सहमत है और मर्जर एग्रीमेंट ना होने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'
जानकारी
क्या होते हैं स्पैम बॉट्स?
स्पैम बॉट्स और फेक अकाउंट्स किसी यूजर या उसकी पहचान से नहीं जुड़े होते। इनकी मदद से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत ढंग से ऐक्टिविटी को बूस्ट किया जा सकता है। ये अकाउंट्स असली यूजर्स को भ्रमित करने का काम करते हैं।
तंज
मस्क ने मीम के जरिए ट्विटर पर तंज कसा
एलन मस्क ने चुटीले अंदाज में ट्विटर से मिली कानूनी कार्रवाई की चेतावनी का जवाब दिया है।
मस्क ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'उन्होंने कहा मैं ट्विटर नहीं खरीद सकता। फिर उन्होंने बॉट से जुड़ी जानकारी नहीं पोस्ट की। अब वे कोर्ट में मुझे ट्विटर खरीदने के लिए मजबूर करना चाहते हैं। अब उन्हें बॉट से जुड़ी जानकारी कोर्ट में देनी होगी।'
मस्क के इनकार के बावजूद ट्विटर का कहना है कि उन्हें डील पूरी करनी होगी।
समझें
मस्क ने क्यों रद्द की ट्विटर डील?
डील रद्द करने की वजह ट्विटर की ओर से स्पैम बॉट अकाउंट्स की सही जानकारी ना दिया जाना बताई गई है।
मस्क ने कहा था कि ट्विटर के 22 करोड़ से ज्यादा यूजरबेस में से कितने अकाउंट्स फेक या स्पैम बॉट्स हैं, यह सामने आना जरूरी है।
आरोप है कि ट्विटर ने मस्क को बार-बार मांगने के बावजूद फर्जी और स्पैम अकाउंट्स से जुड़ी जानकारियां मुहैया नहीं करवाई और तय नियमों का पालन नहीं कर रही है।