
ट्विटर बोर्ड का हिस्सा नहीं बनेंगे एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल ने दी जानकारी
क्या है खबर?
पिछले सप्ताह ट्विटर CEO पराग अग्रवाल ने घोषणा की थी कि अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ट्विटर बोर्ड का हिस्सा बनने वाले हैं।
अब पराग ने बताया है कि मस्क ट्विटर बोर्ड का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन प्लेटफॉर्म और कंपनी को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देते रहेंगे।
बीते दिनों सामने आया था कि मस्क के पास ट्विटर का 9.2 प्रतिशत हिस्सा है और वे कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं।
ट्वीट
ट्विटर CEO ने ट्वीट में दी जानकारी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट CEO पराग अग्रवाल ने अपने अकाउंट पर लिखा, 'एलन हमारे सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं और हम उनसे सुझाव लेते रहेंगे।'
उन्होंने लिखा, 'एलन के बोर्ड जॉइन करने को लेकर मेरी बोर्ड और एलन से सीधी चर्चा हुई। हम साथ काम करने को लेकर उत्साहित थे और हमें विश्वास था कि एलन को कंपनी बोर्ड का हिस्सा बनाकर हम सभी शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छे फैसले ले पाएंगे और बदलाव कर सकेंगे। बोर्ड ने उन्हें एक सीट दी थी।'
फैसला
एलन मस्क ने बोर्ड से जुड़ने से किया इनकार
मस्क को पिछले सप्ताह बोर्ड का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्होंने खुद इससे इनकार कर दिया।
पराग ने लिखा, 'बोर्ड में एलन का अपॉइंटमेंट 9 अप्रैल को हो गया था, लेकिन उसी सुबह मस्क ने बताया कि ने बोर्ड नहीं जॉइन करेंगे। मुझे भरोसा है, ऐसा अच्छे के लिए किया गया है।'
उन्होंने लिखा, 'हम पहले की तरह आगे भी अपने शेयरहोल्डर्स से सुझाव लेते रहेंगे, भले ही वे बोर्ड का हिस्सा हों या नहीं।'
ट्विटर पोस्ट
देखें कंपनी CEO का ट्वीट
Elon has decided not to join our board. I sent a brief note to the company, sharing with you all here. pic.twitter.com/lfrXACavvk
— Parag Agrawal (@paraga) April 11, 2022
बदलाव
ट्विटर में कई बदलाव चाहते हैं एलन मस्क
मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं और ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं।
जब से मस्क को बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की गई, उसके बाद वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलावों से जुड़े सुझाव दे चुके हैं।
उन्होंने एडिट बटन से जुड़ा पोल शेयर किया था, जिसके बाद कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग की बात कही।
इस फीचर को शुरू में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाएगा।
ट्विटर ब्लू
ट्विटर ब्लू से जुड़े कई सुझाव दिए
मस्क ने सुझाव दिए हैं कि ट्विटर ब्लू सेवा के लिए हर महीने 2 डॉलर (152 रुपये) की सब्सक्रिप्शन फीस ली जानी चाहिए।
उनका कहना है कि ट्विटर ब्लू के लिए साइनअप करने वाले अकाउंट्स पर ऑथेंटिकेशन चेकमार्क दिखना चाहिए, जो 'पब्लिक फिगर' या 'ऑफीशियल अकाउंट्स' टिक मार्क से अलग हो।
मस्क ने कहा है कि ट्विटर ब्लू पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए। कई दूसरी सेवाएं भी भुगतान करने वाली प्रीमियम यूजर्स को ऐड-फ्री अनुभव देती हैं।
आलोचना
ट्विटर के आलोचक भी रहे हैं मस्क
एलन मस्क खुद भी सक्रिय ट्विटर यूजर हैं और उनके नियमों की आलोचना करते रहे हैं।
मस्क पहले भी कह चुके हैं कि सोशल मीडिया कंपनी फ्री स्पीच से जुड़े सिद्धांतों का ध्यान ना रखते हुए, लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
मस्क ने इससे पहले ट्विटर पोल में पूछा था कि क्या ट्विटर फ्री स्पीच को महत्व देता है और 70 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ने 'ना' में इसका जवाब दिया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।