लिंक्डइन यूजर्स को निशाना बना रहे हैं क्रिप्टो स्कैमर्स, FBI एजेंट ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेंड में आने के बाद से ही इससे जुड़े स्कैम्स भी शुरू हो गए हैं और स्कैमर्स तरह-तरह से यूजर्स को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
सामने आया है कि क्रिप्टो स्कैमर्स का अगला निशाना माइक्रोसॉफ्ट की ओनरशिप वाले सोशल नेटवर्क लिंक्डइन के यूजर्स हैं।
एक FBI एजेंट ने चेतावनी दी है कि लिंक्डइन यूजर्स की सुरक्षा के लिए ये स्कैमर्स 'बड़ा खतरा' बने हुए हैं। वहीं, यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इंटरव्यू
लिंक्डइन यूजर्स को फंसा रहे हैं स्कैमर्स
CNBC को दिए इंटरव्यू में FBI एजेंट सीन रेगन ने कहा कि लिंक्डइन पर क्रिप्टो स्कैमर्स आसानी से यूजर्स को इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में फंसा रहे हैं और ऐसे मामले बड़ा खतरा बन चुके हैं।
उन्होंने कहा, "यूजर्स को लुभाकर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े फ्रॉड करने वाले मामले बड़ी परेशानी हैं।"
रेगन की मानें तो लिंक्डइन पर कई संभावित विक्टिम्स हैं, जिसके अलावा कइयों को पहले स्कैम का शिकार बनाया गया है और कई अब भी इनमें फंस रहे हैं।
यूजरबेस
प्लेटफॉर्म के बड़े यूजरबेस पर खतरा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दावा है कि इसके पास 83 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो 200 से ज्यादा देशों में फैले हैं।
रेगन ने कहा, "स्कैमर्स लगातार अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया जा सके।"
उनके मुताबिक, "क्रिप्टो स्कैमर्स होमवर्क में पूरा वक्त ले रहे हैं और अपनी रणनीति के हिसाब से टूल्स और तरीके इस्तेमाल करते हैं। साथ ही स्कैमर्स को शुरू से उनका लक्ष्य पता होता है।"
मामला
बीते दिनों सामने आए कई क्रिप्टो स्कैम्स
रेगन की ओर से दी गई चेतावनी ऐसे वक्त में सामने आई है, जब हाल ही में फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने स्कैम्स से जुड़ा डाटा शेयर किया है।
FTC की मानें तो साल 2021 से 46,000 से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरेंसी स्कैम्स में 1 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम गंवा चुके हैं।
इनमें से करीब आधे लोगों के साथ स्कैम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखे किसी विज्ञापन, मेसेज या पोस्ट से शुरू हुआ था।
ब्लॉग
लिंक्डइन एग्जक्यूटिव ने भी मानी बात
लिंक्डइन में डायरेक्टर ऑफ द ट्रस्ट, प्राइवेसी एंड इक्विटी ऑस्कर रोड्रिग्वेज ने एक पोस्ट में कहा कि प्लेटफॉर्म पर स्कैमर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ महीनों में हमने इंटरनेट पर होने वाली फ्रॉड ऐक्टिविटी में बढ़त देखी है, जो बात यहां लिंक्डइन पर भी लागू होती है।'
लिंक्डइन यूजर्स को उन्हीं से कनेक्ट करने की सलाह दी गई है, जिनपर वे भरोसा करते हैं।
सलाह
ऑस्कर ने दी कंटेंट रिपोर्ट करने की सलाह
ऑस्कर ने ब्लॉग में यूजर्स को स्कैम से जुड़ा कंटेंट रिपोर्ट करने को कहा है।
उन्होंने लिखा, 'अगर आपको प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई कंटेंट मिलता है, जो स्कैम से जुड़ा हो सकता है तो उसे रिपोर्ट करना ना भूलें, जिससे हमारी टीम उसपर जल्द से जल्द ऐक्शन ले सके। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है, जो आपसे पर्सनल जानकारी, फाइनेंशियल अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी या फिर दूसरा सेंसिटिव डाटा मांग रहा हो।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में सबसे बड़ा क्रिप्टो स्कैम गेनबिटकॉइन (GainBitcoin) साल 2015 में पोंजी स्कीम के तौर पर शुरू हुआ था। दावा किया गया है कि हजारों निवेशकों ने इस स्कैम में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल रकम गंवा दी।