ट्विटर CEO पराग अग्रवाल का क्या होगा? पद से हटाए गए तो मिलेंगे 4.2 करोड़ डॉलर

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीद लिया है। अब तक की सबसे बड़ी टेक डील्स के लिए महज औपचारिकताएं बाकी हैं, लेकिन इसके साथ ही ढेरों सवाल भी खड़े हो रहे हैं। एलन मस्क ट्विटर के मौजूदा कर्मचारियों, बोर्ड और बाकी व्यवस्था में किस तरह के बदलाव करेंगे, साफ नहीं है। हालांकि, अगर ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को उनके पद से हटाया जाता है, तो कंपनी उन्हें बड़ी रकम का भुगतान करेगी।
रिसर्च फर्म एक्विलर के मुताबिक, अगर टेकओवर के बाद मस्क मौजूदा ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को पद से हटाते हैं, तो उन्हें बड़ी रकम का भुगतान करना होगा। पराग अग्रवाल को ऐसी स्थिति में 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 320 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, ऐसा तभी होगा जब अग्रवाल को कंपनी में CEO पर मिलने के बाद 12 महीने के अंदर हटाया जाता है। पराग ने अभी CEO पद पर रहते हुए केवल छह महीने पूरे किए हैं।
ट्विटर के साथ मस्क की डील के बाद मौजूदा कर्मचारियों के बीच डर, उम्मीद और असहजता जैसी स्थितियां देखने को मिल रही हैं। बता दें, एलन मस्क इससे पहले ट्विटर मैनेजमेंट में अविश्वास जता चुके हैं और उनका मानना है कि प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव होने चाहिए। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, डील फाइनल होने से पहले CEO अग्रवाल ने वर्चुअल ऑल-हैंड्स मीट में सभी कर्मचारियों से बात की और उन्हें इस बदलाव की जानकारी दी।
पराग ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि फिलहाल 'अब तक' किसी को हटाया जाना तय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, "डील क्लोज होने के बाद क्या होगा, इस बारे में स्थिति अभी अस्पष्ट जरूर है। एक बार डील क्लोज होने के बाद प्लेटफॉर्म किस दिशा में जाएगा, हम नहीं जानते।" अग्रवाल ने साफ किया है कि डील क्लोज होने तक वह कंपनी CEO बने रहेंगे। इसके बाद क्या होगा, अब तक साफ नहीं है।
एलन मस्क ट्विटर में बड़े बदलाव करना चाहते हैं और ज्यादा अधिकार की मंशा से डील कर रहे हैं। मस्क ने कंपनी के शेयरधारकों को अपने पक्ष में लिया है और उनके हित में काम करने का वादा कर रहे हैं। बोर्ड की इंडिपेंडेंट चेयर ब्रेट टेलर ने घोषणा की है कि एक बार डील क्लोज होते ही ट्विटर बोर्ड खत्म हो जाएगा। ऐसे में मस्क प्लेटफॉर्म और इसके काम करने के तरीके दोनों में बड़े बदलाव कर सकते हैं।
ट्विटर फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने मस्क के नेतृत्व में भरोसा जताया है। उन्होंने ट्वीट्स में लिखा कि कंपनी को वॉल स्ट्रीट से वापस ले जाना, इसे नए सिरे से तैयार करने की दिशा में 'पहला सही कदम' है। डॉर्सी ने लिखा, "आइडिया और सर्विस दोनों महत्वपूर्ण हैं, और इन दोनों की सुरक्षा के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।" उन्होंने लिखा कि वह मौजूदा चुनौतियों के समाधान के रूप में एलन मस्क पर भरोसा करते हैं।
ट्विटर के सामने सबसे बड़ी चुनौती कमाई के मामले में कमजोर रहने से जुड़ी है। गूगल और मेटा जैसी दूसरी कंपनियों के मुकाबले ट्विटर कमाई के ढेरों विकल्प नहीं तैयार कर पाई है। मस्क कंपनी की कमाई बढ़ाने के नए तरीके ला सकते हैं।