स्नैपचैट में जल्द मिलेगा सब्सक्रिप्शन प्लान, एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आएगी सेवा
स्नैपचैट जल्द अपने यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान वाली प्रीमियम सेवा ला सकती है, जिसमें यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स का ऐक्सेस दिया जाएगा। नई सेवा को स्नैपचैट+ नाम दिया जा सकता है, जिसके रोलआउट के बाद यूजर्स को पिन कन्वर्सेशंस जैसे एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स दिए जाएंगे। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ कस्टम स्नैपचैट आइकन्स और एक स्पेशल बैज भी दिखाया जाएगा, इस तरह स्नैपचैट+ यूजर्स की पहचान बाकियों से अलग होगी।
ऐप डिवेलपर ने दी बदलाव की जानकारी
स्नैपचैट प्रीमियम सेवा से जुड़ी जानकारी सबसे पहले ऐप डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी की ओर से ट्विटर पर दी गई। उन्होंने बताया कि स्नैपचैट एक सब्सक्रिप्शन प्लान स्नैपचैट+ पर काम कर रही है। यह प्लान लेने वाले यूजर्स को कस्टम स्नैपचैट आइकन्स, एक स्पेशल बैज और दोस्त के साथ कन्वर्सेशन पिन करने का विकल्प दिया जाएगा। पालुजी ने नए बदलाव से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। हालांकि, कंपनी ने इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
इतनी होगी नए सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत
ट्वीट की मानें तो एक महीने के लिए स्नैपचैट+ सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 4.59 यूरो (करीब 370 रुपये) होगी। वहीं, छह महीनों वाले प्लान के लिए 24.99 यूरो (करीब 2,000 रुपये) और सालाना प्लान के लिए 45.99 यूरो (करीब 3,700 रुपये) का भुगतान करना होगा। कंपनी इससे पहले यूजर्स को सात दिन का फ्री ट्रायल दे सकती है। सामने आया है कि यह पेमेंट यूजर्स अपने प्ले स्टोर अकाउंट से कर सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट पिछले साल ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।
कई नए फीचर्स लेकर आई स्नैपचैट ऐप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में कई नए फीचर्स रोलआउट किए गए हैं। शेयर्ड स्टोरीज फंक्शन भी इन्हीं में शामिल है, जिसके साथ कोई स्टोरी शेयर करने के बाद दूसरे स्नैपचैटर्स को उसमें कॉन्ट्रिब्यूट करने के लिए इनवाइट किया जा सकता है। स्नैपचैट पैरेंट स्नैप ने हाल ही में शेयरचैट की मोज ऐप से पार्टनरशिप की है और इसकी AR कैमरा किट का MX टकाटक के साथ इंटीग्रेशन किया है।
ऐप में दिए गए नए पैरेंटल कंट्रोल टूल्स
मेसेजिंग के दौरान कम उम्र वाले यूजर्स का अनुभव सुरक्षित हो, इसके लिए 'फैमिली सेंटर' फीचर को स्नैपचैट का हिस्सा बनाया गया है। नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर के साथ माता-पिता या अभिभावक देख पाएंगे कि बच्चों ने अपनी फ्रेंड्स लिस्ट में किन लोगों को शामिल किया है और किन कॉन्टैक्ट्स के साथ चैटिंग कर रहे हैं। माता-पिता देख सकेंगे कि उनके बच्चे पिछले सात दिन में किनके साथ चैटिंग कर रहे हैं और उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
तेजी से बढ़ा है स्नैपचैट का यूजरबेस
बीते दिनों कंपनी ने बताया कि इसका मंथली ऐक्टिव यूजरबेस 60 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है। वहीं, दुनियाभर में इसके 33.2 करोड़ डेली ऐक्टिव यूजर्स हो चुके हैं। स्नैप CEO इवान स्पाइगेल के मुताबिक, "20 से ज्यादा देशों में हम 13 से 35 साल की उम्र वाले 75 प्रतिशत यूजर्स के डिवाइसेज में पहुंच चुके हैं और हमारी ग्लोबल कम्युनिटी बढ़ रही है। पिछले तीन साल से हमारे डेली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ी है।"