
टेकओवर के बाद कई बदलाव चाहते हैं मस्क, CEO पराग अग्रवाल पर भड़के ट्विटर कर्मचारी
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के चीफ एग्जक्यूटिंग ऑफिसर (CEO) पराग अग्रवाल को कर्मचारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा है।
कंपनी-वाइड मीटिंग के दौरान ट्विटर कर्मचारियों ने पराग अग्रवाल से जवाब मांगे कि टेकओवर के बाद मस्क की ओर से किए जाने वाले बदलावों से निपटने के लिए उनकी क्या योजना है।
एलन मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद संकेत दिए हैं कि वे कंपनी मैनेजमेंट में बड़े बदलाव कर सकते हैं।
मीटिंग
अनिश्चितताओं के बीच कर्मचारियों की मीटिंग
टेस्ला CEO और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर (करीब 336,400 करोड़ रुपये) में ट्विटर के साथ डील क्लोज की है, जिससे जुड़ी औपचारिकताएं बाकी हैं।
मस्क ने ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन के तरीकों और मैनेजमेंट में बदलाव से जुड़े संकेत दिए हैं और मौजूदा व्यवस्था के आलोचक रहे हैं।
ट्विटर टेकओवर के बाद कर्मचारियों पर क्या असर पड़ेगा, इससे जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच पराग ने कंपनी-वाइड मीटिंग की, जिसमें उन्हें नाराजगी का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट
ट्विटर स्टाफ पर पड़ सकता है टेकओवर का असर
इंटरनल टाउनहाल मीटिंग से जुड़ी जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
संकेत मिले हैं के मस्क टेकओवर के बाद स्टाफ और उसे मिलने वाली सैलरी में बदलाव किए जा सकते हैं।
ज्यादातर ट्विटर कर्मचारी इस बदलाव को लेकर सहज नहीं हैं और इस बारे में सवाल कर रहे हैं।
ट्विटर की कमाई बढ़ाने और कॉस्ट-कटिंग के लिए मस्क की ओर से दबाव डाला जा सकता है।
योजना
ट्विटर बोर्ड खत्म कर सकते हैं मस्क
मस्क की ट्विटर के साथ डील स्टाफ को किस तरह प्रभावित करेगी, फिलहाल साफ नहीं है।
टेस्ला CEO ने संकेत दिए हैं कि वे बोर्ड को खत्म करने और एग्जक्यूटिव सैलरीज कम करते हुए कॉस्ट-कटिंग कर सकते हैं।
सवाल है कि क्या मस्क ट्विटर की ओनरशिप मिलने के बाद कर्मचारियों की छुट्टी कर सकते हैं।
एक अन्य सोर्स का कहना है कि मस्क डील फाइनल होने से पहले इस बारे में कोई फैसला नहीं करेंगे।
सवाल
ट्विटर कर्मचारी ने तय की पराग की जवाबदेही
एक ट्विटर कर्मचारी ने पराग अग्रवाल से पूछा, "मैं शेयरहोल्डर वैल्यू और फिड्यूसियरी ड्यूटी के बारे में सुन-सुनकर थक चुका हूं। आप बताइए कि इस बात की कितनी संभावना है कि डील क्लोज होने के बाद ढेरों कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी?"
जवाब में अग्रवाल ने कहा कि ट्विटर ने हमेशा अपने कर्मचारियों की फिक्र की है और आगे भी ऐसा करती रहेगी। उन्होंने कहा, "ट्विटर अपने यूजर्स और दुनिया पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर आगे भी फिक्रमंद रहेगी।"
चिंता
एडवर्टाइजर्स को प्लेटफॉर्म पर रोकने की चुनौती
कर्मचारियों ने चिंता जताई है कि मस्क की सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता और विवादों से जुड़ाव कंपनी बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है।
एक कर्मचारी ने पूछा, "क्या हमारे पास निवेश वापस ले रहे एडवर्टाइजर्स को रोकने की कोई रणनीति है?"
ट्विटर की चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सोनेट ने कहा कि कंपनी एडवर्टाइजर्स से बात कर रही है और उन्हें भरोसा दिला रही है कि उनके ग्राहक और हमारी सेवा में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर टेकओवर के बाद मस्क मौजूदा ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को पद से हटाते हैं, तो उन्हें बड़ी रकम का भुगतान करना होगा। पराग अग्रवाल को ऐसी स्थिति में 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 320 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा।