बिना अनुमति लिए पर्सनल फोटोज और वीडियोज शेयर करने पर ट्विटर ने लगाया बैन
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से नए नियम बीते दिनों शेयर किए गए हैं, जिनमें बिना सहमति के यूजर्स का फोटो शेयर करने पर बैन लगाया गया है।
कंपनी ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा है कि किसी की फोटो शेयर करने से पहले उसकी सहमति लेना जरूरी होगा।
नए बदलावों के बाद जो यूजर्स पब्लिक फिगर नहीं हैं, वे उनकी अनुमति लिए बिना शेयर की गईं तस्वीरें हटाने के लिए ट्विटर से रिक्वेस्ट कर सकेंगे।
नियम
कंपनी ने ब्लॉग में दी आधिकारिक जानकारी
प्लेटफॉर्म ने ट्विटर सेफ्टी अकाउंट से एक ब्लॉग शेयर कर नए बदलावों की जानकारी दी है।
ट्विटर ने बताया है कि नई पॉलिसी 'पब्लिक फिगर्स या इंडिविजुअल्स के लिए तब लागू नहीं होगी जब उनकी फोटो पब्लिक इंट्रेस्ट में टेक्स्ट के साथ ट्वीट की जाएगी।'
कंपनी ने कहा, "हम उस कॉन्टेक्स्ट को समझने की कोशिश करेंगे, जिसमें किसी फोटो को शेयर किया गया है और ऐसे मामलों में फोटोज या वीडियोज को ट्विटर से हटाया नहीं जाएगा।"
वजह
यूजर्स को परेशानी से बचाने की कोशिश
ट्विटर की कोशिश इस बदलाव के साथ यूजर्स को परेशानी से बचाने की होगी।
कंपनी ने पहले ही यूजर्स के की प्राइवेट जानकारी जैसे- फोन नंबर या एड्रेस शेयर करने पर रोक लगा रखी है।
दरअसल, यूजर्स लगातार शिकायत करते रहे हैं कि उनकी पर्सनल जानकारी ट्विटर पर शेयर कर उन्हें परेशान किया जाता है।
ये यूजर्स चाहते हैं कि उन्हें पर्सनल जानकारी शेयर होने से बचाने के लिए ट्विटर से सपोर्ट मिले।
सवाल
यूजर्स ने नए बदलाव पर उठाए सवाल
नए नियमों से सभी यूजर्स सहमत नहीं हैं और कुछ ने इनपर सवाल भी उठाए हैं।
सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क में जर्नलिज्म प्रोफेसर जेफ जार्विस ने अपने ट्वीट में लिखा, "क्या नए बदलाव का मतलब है कि फोटो में दिख रहे हर चेहरे से परमिशन लेनी होगी? उदाहरण के लिए अगर मैं सेंट्रल पार्क में कोई फोटो क्लिक करता हूं तो क्या मुझे वहां मौजूद सभी लोगों से फोटो शेयर करने की अनुमति लेनी होगी?"
बदलाव
हाल ही में बदले गए ट्विटर CEO
प्लेटफॉर्म से जुड़े बदलाव हाल ही में ट्विटर के CEO बदलने के बाद किए गए हैं।
इसी सप्ताह जैक डॉर्सी ने ट्विटर CEO के पद से इस्तीफा दिया है और यह जिम्मेदारी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को दी गई है।
दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले ट्विटर पर सिलेब्स और पब्लिक फिगर्स को परेशान किए जाने के मामले ज्यादा सामने आते हैं।
पराग के ऊपर इस तरह के मामलों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी।
प्राइवेसी
बिना ब्लॉक किए फॉलोअर्स हटाने का फीचर
बीते दिनों ट्विटर वेब यूजर्स को बिना ब्लॉक किए फॉलोअर्स को लिस्ट से हटाने का विकल्प भी दिया गया है।
प्रोफाइल पर जाकर फॉलोअर्स लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपको सभी फॉलोअर्स के नाम दिखेंगे।
नाम के सामने दिखने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको रिमूव फॉलोअर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद फॉलोअर आपकी लिस्ट से हट जाएगा और उसे आपके ट्वीट्स नहीं दिखेंगे।