एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से कोका-कोला खरीदने तक, ट्विटर खरीदने के बाद क्या है मस्क का प्लान?
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने सबसे बड़ी टेक डील करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीद लिया है।
इस डील को क्लोज होने और इससे जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने में अभी वक्त है, लेकिन मस्क पहले की तरह ही ट्विटर पर सक्रिय हैं।
प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी बेहतर करने से लेकर अगली कंपनी खरीदने तक मस्क लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं।
आइए समझते हैं कि मस्क आगे क्या करने वाले हैं।
प्राइवेसी
ट्विटर डायरेक्ट मेसेज में मिलेगा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
एलन मस्क की योजना ट्विटर डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में सिग्नल ऐप की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन देने की है।
मस्क ने साल 2021 में सिग्नल ऐप की तारीफ की थी, जिसके बाद उसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा था।
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का मतलब है कि मेसेज भेजने और रिसीव करने वाले के अलावा कोई थर्ड-पार्टी और खुद ट्विटर भी उन्हें ऐक्सेस नहीं कर पाएगी।
व्हाट्सऐप और मेसेंजर ऐप्स में भी ऐसा एनक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर DM को मिलेगा एनक्रिप्शन
Twitter DMs should have end to end encryption like Signal, so no one can spy on or hack your messages
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
निष्पक्षता
राजनीतिक दबाव से मुक्त प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश
मस्क ट्विटर को ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर देखते रहे हैं, जिसपर किसी भी तरह का दबाव ना हो।
यानी कि ट्विटर को हर तरह के राजनीतिक दबाव से मुक्त रखते हुए निष्पक्ष बनाए रखना मस्क की कोशिश होगी।
हालांकि, दक्षिणपंथ और वामपंथ के बीच संतुलन की स्थिति बनाए रखना बड़ी चुनौती है।
साफ है कि यह दावा करना जितना आसान है, उसे प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाना उतना ही मुश्किल।
ट्रुथ सोशल
मस्क के नए सोशल प्लेटफॉर्म को मिलेगी टक्कर
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान ट्विटर ने कई दक्षिणपंथी यूजर्स और सिलेब्स को बैन किया।
बाद में ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' नाम से नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसने ऐप स्टोर पर ट्विटर को पीछे छोड़ दिया है।
मस्क ने माना है कि ट्विटर ने फ्री स्पीच पर रोक लगाई, जिसका फायदा ट्रुथ सोशल को मिला।
मस्क ट्विटर को सेंसरशिप से अजाद करते हुए ट्रुथ सोशल को सीधी टक्कर दे सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्रुथ सोशल को दिया 'ट्रंपेट' नाम
Truth Social (terrible name) exists because Twitter censored free speech
— Elon Musk (@elonmusk) April 27, 2022
आरोप
वामपंथी झुकाव के आरोप पर मस्क की राय
ट्विटर पर लगातार वामपंथी विचारधारा की ओर झुकाव के आरोप लगते रहे हैं।
दक्षिणपंथ से जुड़े नाम आरोप लगाते रहे हैं कि उनके ट्वीट्स और अकाउंट्स गलत ढंग से डिलीट किए जाते हैं।
मस्क ने हाल ही में ट्विटर के सेंसरशिप लॉयर की आलोचना की, जिन्होंने 2020 में बाइडन लैपटॉप स्टोरीज के लिए न्यू यॉर्क पोस्ट के सस्पेंशन को सही ठहराया था।
बता दें, मस्क इस आरोप को लेकर पहले भी प्रभावित हुए हैं और ट्वीट्स कर चुके हैं।
मजाक
ट्विटर के बाद कोका-कोला खरीदने का नंबर?
एलन मस्क की पहचान उनके मजाकिया ट्वीट्स के चलते भी बनी है।
ट्विटर को फ्री स्पीच का तोहफा देने जा रहे मस्क ना सिर्फ इसे राजनीतिक रूप से निष्पक्ष बनाने जा रहे हैं, बल्कि कोका-कोला भी खरीद सकते हैं।
उन्होंने मजाक में लिखा है कि कोका-कोला में दोबारा कोकेन डालने के लिए वह इसे खरीदने जा रहे हैं।
बता दें, कोका-कोल पेय में पहले कोकेन की तय मात्रा मौजूद होती थी।