Page Loader
मोबाइल रीचार्ज करने पर अलग से देना होगा सरचार्ज, अब पेटीएम ने किया बदलाव
पेटीएम ने मोबाइल रीचार्ज करने पर सरचार्ज लेना शुरू कर दिया है। (फोटो: पेटीएम)

मोबाइल रीचार्ज करने पर अलग से देना होगा सरचार्ज, अब पेटीएम ने किया बदलाव

Jun 13, 2022
10:45 am

क्या है खबर?

अगर आप पेटीएम ऐप की मदद से मोबाइल रीचार्ज करते हैं तो एक बुरी खबर है। कंपनी ने अब मोबाइल रीचार्ज करने पर सरचार्ज लेना शुरू कर दिया है और यूजर्स को एक रुपये से लेकर छह रुपये तक अलग से देने होंगे। यूजर्स किसी भी पेमेंट मोड से पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें रीचार्ज की रकम के हिसाब से सरचार्ज देना होगा। हालांकि, नया बदलाव सभी पेटीएम यूजर्स के लिए लागू नहीं हुआ है।

रिपोर्ट

प्लेटफॉर्म फीस के नाम पर देना होगा सरचार्ज

ट्विटर पर यूजर्स की ओर से शेयर की गईं रिपोर्ट्स और स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि पेटीएम ने कन्वेंस फी के तौर पर सरचार्ज लेने की शुरुआत की है। स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि पेटीएम ऐप कन्वेंस फी और प्लेटफॉर्म फी के नाम पर अलग से सरचार्ज की मांग करेगी। बदलाव का रोलआउट सबसे पहले मार्च में देखने को मिला था, लेकिन अब इसे ज्यादा यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है।

लिमिट

सभी पेटीएम यूजर्स को नहीं देना पड़ रहा है सरचार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी सभी पेटीएम यूजर्स को सरचार्ज नहीं देना पड़ रहा है। एक और बात महत्वपूर्ण है कि 100 रुपये से कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान्स पर कोई सरचार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, जिन यूजर्स को नया अपडेट मिल चुका है, उन्हें पेटीएम ऐप से मोबाइल रीचार्ज करने पर छह रुपये तक का भुगतान अलग से होगा। इस बदलाव के साथ कंपनी अपनी कमाई बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

दावा

पेटीएम ने किया था कोई सरचार्ज ना लेने का दावा

साल 2019 में पेटीएम ने ट्विटर पर दावा किया था कि इसकी ओर से ग्राहकों से कभी कोई कन्वेंस या ट्रांजैक्शन फीस नहीं ली जाएगी। कंपनी ने कहा था कि यूजर्स कार्ड्स, UPI या वॉलेट जैसा भुगतान का कोई भी तरीका इस्तेमाल करें, उन्हें अलग से फीस नहीं देनी होगी। हालांकि, कंपनी अपने फैसले से पलट गई है और अब इसके यूजर्स को सरचार्ज देना होगा। पेटीएम से पहले फोनपे भी ऐसा बदलाव कर चुकी है।

टिकट बुकिंग

पेटीएम से ट्रेन टिकट बुक करने का नया विकल्प

हाल ही में पेटीएम ऐप में एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसके साथ यूजर्स बिना पैसे दिए ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। दरअसल, पेटीएम कंपनी और भारतीय रेलवे के टिकट प्रोवाइडर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के बीच साझेदारी हुई है इस साझेदारी के बाद पेटीएम ने एक स्कीम 'बुक नाउ, पे लेटर' लॉन्च की है। इसमें आप पेटीएम पोस्टपेड से पैसे दे सकते हैं।

फोनपे

फोनपे यूजर्स देते हैं प्रोसेसिंग फीस

अगर आप फोनपे की मदद से मोबाइल रीचार्ज करते हैं तो हर पेमेंट के दौरान आपको प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। पिछले साल अक्टूबर में किए गए बदलाव के हिसाब से 50 रुपये से ज्यादा कीमत वाले रीचार्ज करने पर यूजर्स को एक रुपये से 2 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देने होते हैं। फोनपे पहली डिजिटल पेमेंट्स ऐप है, जिनसे UPI आधारित ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स से पैसे लेने की शुरुआत की।