LOADING...
ट्विटर के CEO पद से जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा, नए CEO होंगे पराग अग्रवाल
ट्विटर के CEO पद से जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

ट्विटर के CEO पद से जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा, नए CEO होंगे पराग अग्रवाल

संपादन Manoj Panchal
Nov 29, 2021
10:48 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया जगत से एक बड़ी खबर आई है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉर्सी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। इसी के साथ ट्विटर के नए CEO का नाम भी सामने आ गया है। डॉर्सी ने अपने उत्तराधिकारी पराग अग्रवाल को कंपनी की कमान सौंप दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- डॉर्सी

डॉर्सी ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने अपना पद छोड़ने का निर्णय खुद लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।' साथ ही उन्होंने अपना रेजिग्नेशन लेटर भी शेयर किया है। उन्होंने अपना पद छोड़ने के पीछे के कारणों का भी उल्लेख किया है। बता दें डॉर्सी ने 2006 में ट्विटर की स्थापना में मदद की थी। वह काफी समय से प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ने में योगदान दे रहे थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्विटर पोस्ट

Advertisement

बयान

डॉर्सी ने पराग को लेकर क्या कहा?

डॉर्सी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किए गए पत्र में लिखा, 'करीब 16 साल तक कंपनी में सह संस्थापक, CEO, चेयरमैन, कार्यकारी चेयरमैन, अंतरिम CEO आदि की भूमिकाएं निभाने के बाद मैंने तय किया है कि ये मेरे जाने का समय है। पर क्यों? पराग अब CEO बन रहे हैं। हमारी कंपनी के बोर्ड ने सारे विकल्प खंगालने के बाद सर्वसम्मति से इसके लिए पराग को चुना है।' उन्होंने कहा कि पराग कंपनी की जरूरतों को गहराई से समझते हैं।

Advertisement

वजह

डॉर्सी के इस्तीफे की दूसरी वजह क्या है?

डॉर्सी ने कहा कि उनके इस्तीफा देने की दूसरी वजह यह है कि वह ब्रेट टेलर कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन बनने को तैयार हुए हैं। उन्होंने आगे बताया, "तीसरी वजह आप सब हैं। इस टीम से हमारे बहुत से ख्वाब हैं और इसकी क्षमता को लेकर काफी भरोसा है।" उन्होंने कहा कि अब वह कंपनी के बोर्ड में अपने कार्यकाल तक काम करेंगे ताकि पराग की मदद हो सके। उसके बाद वह बोर्ड भी छोड़ देंगे।

प्रतिक्रिया

नए CEO पराग ने भी शेयर की अपनी खुशी

पराग ने भी नई जिम्मेदारी मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हमारी पूरी टीम और डॉर्सी को बहुत आभार। मैं भविष्य के लिए बहुत उत्साहित हूं। यहां वह नोट है, जो मैंने कंपनी को भेजा था। आपके विश्वास और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।' उन्होंने अपने नोट में कंपनी के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।

परिचय

कौन हैं पराग अग्रवाल?

ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल पिछले एक दशक से कंपनी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2011 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया था और 8 मार्च, 2018 को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बने थे। ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट, याहू और AT&T लैब्स के साथ काम कर चुके हैं। पराग ने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में BTech की पढ़ाई की है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से PhD की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पराग का ट्विटर पोस्ट

Advertisement