Page Loader
इंटरनेट एक्सप्लोरर को कहिए 'अलविदा', 27 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट बंद कर रही है सेवा
माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए सपोर्ट पूरी तरह खत्म कर रही है।

इंटरनेट एक्सप्लोरर को कहिए 'अलविदा', 27 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट बंद कर रही है सेवा

Jun 14, 2022
04:03 pm

क्या है खबर?

कभी इंटरनेट ब्राउजिंग का दूसरा नाम रहे इंटरनेट एक्सप्लोरर को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। करीब 27 साल तक सक्रिय रहने के बाद माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इस वेब ब्राउजर को बंद किया जा रहा है। एक्सप्लोरर के विकल्प के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर साल 2020 में लॉन्च किया गया और अब डिफॉल्ट ब्राउजर के तौर पर विंडोज यूजर्स को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि नए बदलाव का असर किन यूजर्स पर पड़ने वाला है।

एक्सप्लोरर

ऐड-ऑन पैकेज के तौर पर आया इंटरनेट एक्सप्लोरर

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से साल 1995 में इंटरनेट एक्सप्लोरर विंडोज 95 के साथ ऐड-ऑन पैकेज के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसके बाद ब्राउजर के शुरुआती वर्जन्स फ्री डाउनलोड्स के तौर पर उपलब्ध थे और बाद में उन्हें विंडोज वर्जन के ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स की ओर से ऑन-डिवाइस पैकेज का हिस्सा बना दिया गया। साल 2016 में माइक्रोसॉफ्ट ने बताया था कि यह इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद कर रही है और नए एज ब्राउजर पर काम कर रही है।

घोषणा

इस बारे में जानकारी दे रही थी कंपनी

माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2020 में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और साल 2021 में माइक्रोसॉफ्ट 365 के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर का सपोर्ट खत्म कर दिया गया है। तभी कंपनी ने कहा था कि इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप ऐप को 15 जून, 2022 से बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा था, "हम घोषणा कर रहे हैं कि विंडोज 10 में माइक्रोसॉफ्ट एज ही इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य है।" विंडोज 11 के साथ माइक्रोसॉफ्ट एज को डिफॉल्ट इंटरनेट ब्राउजर बना दिया गया है।

अपडेट

नए अपडेट के बाद काम नहीं करेगा इंटरनेट एक्सप्लोरर

इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप ऐप को मिलने वाले अपडेट के बाद यह विंडोज 10 के कुछ वर्जन्स पर काम करना बंद कर देगी, जिनमें वर्जन 20H2, विंडोज 10 IoT वर्जन 20H2 और इसके बाद के अपडेट्स शामिल हैं। हालांकि, विंडोज 8.1, विंडोज 7 एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स, विंडोज सर्वर SAC, विंडोज 10 IoT लॉन्ग-टर्म सर्विसिंग चैनल, विंडोज सर्वर LTSC और विंडोज 10 क्लाइंट LTSC के सभी वर्जन्स पर इस अपडेट का कोई असर नहीं पड़ेगा।

सवाल

कैसे बदलेगा आपका इंटरनेट ब्राउजिंग अनुभव?

माइक्रोसॉफ्ट 15 जून, 2022 के बाद इंटरनेट एक्सप्लोरर को रिटायर कर रही है। यानी कि इसे ओपेन करने वाले यूजर्स को सीधे माइक्रोसॉफ्ट एज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में कंपनी इंटरनेट एक्सप्लोरर को अपडेट देकर डिसेबल कर देगी और यूजर्स उसे लॉन्च नहीं कर पाएंगे। वहीं, विंडोज 11 यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके OS में इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 ऐप मौजूद ही नहीं है।

तरीका

इंटरनेट एक्सप्लोरर से माइक्रोसॉफ्ट एज पर ऐसे करें स्विच

इंटरनेट एक्सप्लोरर से माइक्रोसॉफ्ट एज पर माइग्रेट करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी एज में IE मोड दे रही है। इसके साथ लेगेसी साइट्स और ऐप का सपोर्ट मिल जाता है। आपको टॉप-राइट में दिख रहे इलिप्सेस पर क्लिक कर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपेन करना है और सेटिंग्स में जाना है। बाईं ओर दिए गए डिफॉल्ट ब्राउजर ऑप्शन में बदलाव करने के बाद आप IE मोड का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे।

स्टेप्स

IE मोड इनेबल करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

सेटिंग्स के डिफॉल्ट ब्राउजर ऑप्शन में आपको 'इंटरनेट एक्सप्लोरर कंपैटिबिलिटी' ग्रुप में जाना होगा। यहां 'अलाउ साइट्स टू बी रीलोडेड इन इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड' विकल्प 'अलाउ' करना होगा। अब ब्राउजर रीस्टार्ट करने के लिए कहा जाएगा। आखिर में एलिप्सेस पर क्लिक करने के बाद आप 'रीलोड इन इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड' विकल्प चुन पाएंगे। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर के साथ कोई भी नई-पुरानी वेबसाइट लोड होने में परेशानी नहीं होगी और इसे क्रोमियम इंजन पर बनाया गया है।

जानकारी

इसलिए करना पड़ा जरूरी बदलाव

गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स जैसे एडवांस्ड इंटरनेट ब्राउजर्स आने के बाद एक्सप्लोरर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ना के बराबर रह गए थे। यही वजह है कि कंपनी को क्रोमियम इंजन आधारित नया एज ब्राउजर एक्सप्लोरर के विकल्प के तौर पर लाना पड़ा।