सर्च इंजन कंपनी गूगल से छीना ताज, गूगल नहीं टिकटॉक है सबसे लोकप्रिय वेबसाइट- रिपोर्ट
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली और लोकप्रिय वेबसाइट का खिताब लंबे वक्त से गूगल के पास रहा है, वहीं सबसे लोकप्रिय ऐप्स का नाम लें तो उनमें टिक-टॉक भी शामिल है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि टिक-टॉक ने लोकप्रियता के मामले में फेसबुक जैसी ऐप्स ही नहीं, सर्च इंजन कंपनी गूगल को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट की मानें तो इस साल सबसे लोकप्रिय वेबसाइट का खिताब गूगल के बजाय टिक-टॉक के नाम रहा है।
शॉर्ट वीडियो ऐप को मिले गूगल से ज्यादा हिट्स
BBC की रिपोर्ट में बताया गया है कि शॉर्ट वीडियो ऐप टिक-टॉक को इस साल अमेरिकी सर्च इंजन गूगल से ज्यादा हिट्स मिले। इन वेबसाइट्स की रैंकिंग से जुड़ा डाटा IT सुरक्षा कंपनी क्लाउडफ्लेयर की ओर से शेयर किया गया है। वेबसाइट रैंकिंग्स में सामने आया है कि इस साल फरवरी, मार्च और जून में टिक-टॉक ने गूगल को पीछे छोड़ दिया और अगस्त तक पहली पोजीशन पर बरकरार रही।
टिक-टॉक को इसलिए मिली लोकप्रियता
रिपोर्ट में कहा गया है कि टिक-टॉक की लोकप्रियता बढ़ने की बड़ी वजह कोविड-19 लॉकडाउन भी है। इस दौरान ढेरों यूजर्स घरों में वक्त बिताने के चलते ज्यादा देर तक स्क्रीन्स के सामने रहे और एंटरटेनमेंट के लिए उन्होंने टिक-टॉक जैसी ऐप्स की मदद ली। चाइनीज कंपनी बाइटडांस की ओनरशिप वाली इस शॉर्ट वीडियो ऐप के यूजर्स तेजी से बढ़े हैं और इसका ऐक्टिव यूजरबेस एक अरब से ज्यादा यूजर्स है।
पिछले साल टॉप पोजीशन पर रही थी गूगल
सर्च इंजन कंपनी गूगल का होमपेज ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स के लिए पहला एड्रेस होता है। यही वजह है कि साल 2020 में गूगल सबसे लोकप्रिय वेबसाइट्स की रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर रही थी। इसके अलावा टिक-टॉक, अमेजन, ऐपल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और नेटफ्लिक्स ने भी टॉप-10 में जगह बनाई थी। वहीं, भारत में सरकार ने चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के दौरान जून, 2020 में टिक-टॉक पर बैन लगा दिया था।
सबसे ज्यादा कमाने वाली ऐप बनी टिक-टॉक
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पिछली तिमाही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप बनी है। सेंसर टावर की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकप्रिय वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग ऐप टिक-टॉक ने यूजर्स की ओर से किए जाने वाले खर्च के मामले में 41 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। टिक-टॉक हाल ही में ग्लोबल ऐप्स मार्केट में तीन अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली ऐप बनी है।
प्ले स्टोर पर दूसरी ऐप्स से बेहतर रेटिंग
भारत में बेशक पिछले साल शॉर्ट वीडियो मेकिंग-शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पर बैन लग गया हो लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसका क्रेज अब भी बरकरार है। टिक-टॉक अभी भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक बनी हुई है। बीते दिनों सामने आया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी ऐप्स के मुकाबले टिक-टॉक की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग बेहतर है यानी कि यूजर्स ने इस ऐप को बेहतर माना है।
भारत में वापस आ सकती है टिक-टॉक
टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के लिए जुलाई में एक ट्रेडमार्क फाइल किया है, जिमें ऐप का टाइटल 'TickTock' (टिकटॉक) दिख रहा है। संभव है कि बाइटडांस नाम में बदलाव कर भारतीय मार्केट में वापसी की कोशिश करे।