विंडोज 11 की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आई, अक्टूबर में मिलेगा फाइनल अपडेट
अगर आप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी रिलीज डेट शेयर कर दी है, जिसके बाद सभी विंडोज 10 यूजर्स को विंडोज 11 अपडेट मिलने लगेगा। कंपनी के वादे के हिसाब से यह अपडेट यूजर्स को अक्टूबर में मिलने लगेगा और इस अपडेट का रोलआउट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। अभी केवल विंडोज इनसाइडर यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्ली ऐक्सेस मिल रहा है।
कई फेज में रोलआउट होगा अपडेट
अगर आप विंडोज यूजर हैं तो 5 अक्टूबर होते ही आपको अपडेट मिल जाएगा, ऐसा नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने साफ किया है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम का कई फेज में रोलआउट किया जाएगा और स्टेबल बिल्ड पर अपडेट होने के लिए एलिजिबल PCs को साल 2022 की पहली छमाही खत्म होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपैटिबल PC वाले लाइसेंस्ड विंडोज 10 यूजर्स के लिए यह अपडेट फ्री में रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी ने की आधिकारिक घोषणा
माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक बयान में कहा, "आज हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि 5 अक्टूबर, 2021 से विंडोज 11 अपडेट मिलने की शुरुआत हो जाएगी।" कंपनी ने कहा, "इस दिन, विंडोज 11 का फ्री अपडेट एलिजिबल विंडोज 10 PCs के लिए रोलआउट होने लगेगा, इसके अलावा विंडोज 11 के साथ प्री-लोडेड आने वाले PCs भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। विंडोज 11 आपको बेहतर अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।"
चेक करें अपने कंप्यूटर की कंपैटिबिलिटी
माइक्रोसॉफ्ट ने सलाह दी है कि विंडोज यूजर्स अपने मौजूदा विंडोज 10 PCs के लिए विंडोज 11 की कंपैटिबिलिटी PC हेल्थ चेक टूल की मदद से चेक कर लें। कंपनी ने बताया है कि अगर सभी विंडोज 10 लैपटॉप्स को नया अपग्रेड मिलेगा लेकिन इसके लिए PC में TRM चिप, कम से कम 7th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर या फिर AMD जेन 2 और इसके बाद का प्रोसेसर होना चाहिए। स्टेबल अनुभव के लिए कंपनी ने मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं।
कंप्यूटर में होना चाहिए ऐसा हार्डवेयर
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 OS के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं, जिनमें कंपैटिबल 64-बिट प्रोसेसर, कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा UEFI सिक्योर बूट, ग्राफिक्स रिक्वायरमेंट्स और TPM 2.0 भी सिस्टम में होने चाहिए। पहले 2017 से पुराने इंटेल चिपसेट्स को कंपैटिबल प्रोसेसर्स की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था और कुछ CPUs बाद में लिस्ट में शामिल किए गए। अगर आपका कंप्यूटर कंपैटिबल नहीं है तो उसे नया स्टेबल अपडेट नहीं मिलेगा।
विंडोज इनसाइडर बनकर आजमाएं अर्ली ऐक्सेस
विंडोज 11 अपडेट बाकियों से पहले चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। आप चाहें तो ISO फाइल्स डाउनलोड कर विंडोज 11 का मैन्युअल इंस्टॉलेशन भी कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि कुछ यूजर्स जनरल पब्लिक के लिए विंडोज 11 रिलीज होने से पहले इसके अर्ली बिल्ड्स की टेस्टिंग करें और फीडबैक दें।