ट्विटर के बाद लिंक्डइन ऐप से हटेगा स्टोरीज फीचर, जल्द होगा बदलाव
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पिछले साल अपने मोबाइल यूजर्स के लिए 'स्टोरीज' फीचर लेकर आया था, जिसे अब हटाया जा सकता है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स को लिंक्डइन ऐप में शॉर्ट वीडियोज पोस्ट करने का विकल्प मिलता है, जो 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट की ओनरशिप वाली कंपनी ने घोषणा की है कि यह फीचर 30 सितंबर के बाद हटा दिया जाएगा।
फीचर
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसा फीचर
करीब एक साल पहले लिंक्डइन पर दिया गया स्टोरीज फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम में मिलने वाले स्टोरीज फीचर जैसा ही विकल्प देता है।
इस फीचर के साथ यूजर्स की ओर से पोस्ट किया गया कंटेंट 24 घंटे बाद गायब हो जाता है।
ट्विटर भी ऐसा ही फीचर फ्लीट्स नाम से लाई थी, जिसे पिछले महीने प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया।
अब लिंक्डइन ने भी ऐसा करने और फीचर हटाने का फैसला किया है।
ब्लॉग
लिंक्डइन ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
नए अपडेट के बारे में एडवर्टाइजर्स को बताने के बाद लिंक्डइन ने इस बदलाव की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में सभी यूजर्स को दी है।
लिंक्डइन ने कहा है कि 30 सितंबर, 2021 के बाद यूजर्स इमेजेस और वीडियोज स्टोरीज के बजाय फीड में पोस्ट कर पाएंगे।
प्लेटफॉर्म ने बताया है कि पहले लिंक्डइन पेज पर प्रमोट और शेयर की गईं स्पॉन्सर्ड स्टोरीज फीड में अपने आप नहीं दिखेंगी और एडवर्टाइजर्स को कैंपेन मैनेजर में जाकर कंटेंट रीक्रिएट करना होगा।
टूल्स
जल्द लिंक्डइन का हिस्सा बनेंगे क्रिएटिव टूल्स
लिंक्डइन पर यूजर्स को स्टोरीज फीचर स्टिकर्स और टेक्स्ट बॉक्स ऑप्शंस के साथ मिलता है।
प्लेटफॉर्म ने कहा है कि यूजर्स ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव टूल्स चाहते हैं, जिनकी मदद से इंगेजिंग वीडियोज बनाए जा सकें।
संकेत मिले हैं कि जल्द कई नए टूल्स को लिंक्डइन में दिए जा सकते हैं।
यूजर्स पहले ही लिंक्डइन ऐप में फोटो और वीडियो फाइल्स शेयर कर सकते हैं और फेसबुक जैसा रिऐक्शन फीचर भी उन्हें मिलता है।
बयान
स्टोरीज हटाकर नया अनुभव देने का वादा
लिंक्डइन के सीनियर डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट लिज ली ने संकेत दिए हैं कि स्टोरीज फीचर से मिली प्रतिक्रिया कंपनी की उम्मीद से मेल नहीं खा रही थी।
उन्होंने कहा, "हम मिक्स्ड मीडिया और क्रिएटिव टूल्स के साथ स्टोरीज से प्लेटफॉर्म पर एक जैसा अनुभव देना चाहते हैं, जिससे यूजर्स इन्हें अपनी प्रोफेशनल पहचान से लिंक कर सकें।"
कंपनी ने कहा है कि बदलाव के तौर पर मौजूदा स्टोरीज अनुभव हटाया जा रहा है और नया अनुभव यूजर्स को मिलेगा।
ट्विटर
ट्विटर ने पिछले महीने बंद किया फ्लीट्स फीचर
ट्विटर ने अगस्त महीने से अपने 'फ्लीट्स' फीचर के बंद करने का फैसला किया।
पिछले साल लॉन्च किया गया फीचर यूजर्स को तय वक्त के लिए मीडिया और ट्वीट्स शेयर करने का विकल्प देता था, जिसके बाद फ्लीट्स अपने आप गायब हो जाते थे।
इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह काम करने वाला यह फीचर 24 घंटे के लिए कुछ पोस्ट करने का विकल्प देता था।
हालांकि, ज्यादा यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे।