यूजर ने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर चला दिया विंडोज 11 OS, जानें कैसे हुआ कमाल
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 लॉन्च किया है और अब इसका प्रिव्यू बिल्ड रोलआउट हो रहा है।
एक यूजर ने विंडोज 11 डाउनलोड कर इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर दिया है। बेशक यह चौंकाने वाला लगे लेकिन ऐसा सच में हुआ है।
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नया OS इंस्टॉल करने के लिए कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई गई थीं, ऐसे में फोन में विंडोज 11 इंस्टॉल हो जाना किसी अजूबे से कम नहीं है।
मामला
इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने नोकिया फोन में चलाया विंडोज 11
गस्तेव मोंस नाम के विंडोज इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने नोकिया लूमिया 950 XL स्मार्टफोन में माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर दिया है।
मोंस ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर दिखाया कि उनके लूमिया 950 XL डिवाइस में विंडोज 11 काम कर रहा है।
यह बेहद मजेदार है क्योंकि विंडोज 11 का आधिकारिक फाइनल बिल्ड अब तक रिलीज नहीं हुआ है।
मोंस ने इस प्रोजेक्ट पर एक टीम के साथ लंबे वक्त तक काम किया और ऐसा कर पाए।
वीडियो
काम करती दिखीं ज्यादातर ऐप्स
मोंस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में विंडोज 11 पर रन कर रहा डिवाइस दिखता है और इसमें ज्यादार ऐप्स अच्छी तरह काम करती दिखती हैं।
हालांकि, विंडोज 11 के फंक्शंस इस डिवाइस में कुछ स्लो हैं और कुछ कमियां भी दिखती हैं।
किसी PC या लैपटॉप के UI की तरह दिखने के बजाय लूमिया 950 XL में टास्कबार आइकन्स लगभग पूरी स्क्रीन पर जगह लेते हैं।
यूजर्स को नीचे स्टार्ट बटन और सर्च बटन भी दिखता है।
प्रोजेक्ट
खास प्रोजेक्ट के चलते ऐसा संभव हुआ
मोंस ने पुराने विंडोज स्मार्टफोन्स में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम रन करने वाला प्रोजेक्ट पांच साल पहले शुरू किया था।
The Verge के मुताबिक, मोंस ने बिंगजिंग वांग नाम के दूसरे इंजीनियर के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी।
मोंस ने बताया, "मैं नहीं कहूंगा कि हम आसानी से विंडोज स्मार्टफोन्स में इंस्टॉल कर पाए क्योंकि हमें यहां तक आने में चार साल का वक्त लगा है, लेकिन यह शानदार है क्योंकि हमारे पास ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन नहीं है।"
रिक्वायरमेंट्स
PC या लैपटॉप के लिए ये रिक्वायरमेंट्स
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से लेटेस्ट विंडोज 11 के प्रिव्यू बिल्ड्स बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा रहे हैं।
विंडोज 11 डाउनलोड करने के लिए कंपनी ने कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं।
आपके सिस्टम में 64 बिट प्रोसेसर, 4GB रैम और कम से कम 64GB स्टोरेज होना चाहिए।
आप माइक्रोसॉफ्ट की PC हेल्थ ऐप डाउनलोड कर मिनिमम रिक्वायरमेंट्स चेक कर सकते हैं, जिससे पता चले कि आपके सिस्टम को नया अपडेट मिलेगा या नहीं।
फायदा
पिछले काम का फायदा मिला
मोंस ने बताया कि उन्होंने करीब 15 मेंबर्स वाली टीम के साथ मिलकर अपने प्रोजेक्ट पर काम किया है।
प्रोजेक्ट से जुड़ी डेडिकेटेड वेबसाइट पर उन्होंने गाइड और टूल्स के साथ जानकारी दी है कि यूजर्स अपने विंडोज फोन में विंडोज 11 या विंडोज 10 OS कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "हमारा सारा काम विंडोज 10 पर आधारित था और इसका फायदा हमें विंडोज 11 के लिए भी मिला और हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।"