ढेर सारी रैम नहीं इस्तेमाल करेगा गूगल क्रोम, जल्द मिलेगा अपडेट
दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम से जुड़ी एक बात यूजर्स को परेशान करती है कि यह ढेर सारा रैम स्पेस इस्तेमाल करता है। गूगल अपने ब्राउजर की इस कमी को दूर करने पर काम कर रही है और अगले अपडेट में यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस कम रैम इस्तेमाल करने वाले ब्राउजर से मिल सकती है। अपडेट के बाद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और लाइनक्स में क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
इस तरह कम रैम होगी इस्तेमाल
गूगल अपने इंटरनेट ब्राउजर क्रोम को पहले भी कई छोटे-बड़े अपडेट देती रही है लेकिन नया अपडेट उनसे अलग हो सकता है। इस अपडेट में यूजर्स को नए फीचर्स बेशक ना मिलें लेकिन इसके बाद क्रोम की ओर से रैम का इस्तेमाल काफी कम हो जाएगा। विंडोज लेटेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल 'पार्टिशनएलोक-एवरीवेयर' सपोर्ट नए अपडेट में लेकर आ सकती है, जिसकी मदद से ब्राउजर कम रैम इस्तेमाल करते हुए फास्ट परफॉर्मेंस देगा।
पहले के मुकाबले तेज लोड होंगे वेबपेज
पार्टिशनएलोक-एवरीवेयर सपोर्ट की मदद से गूगल क्रोम ब्राउजर से जुड़ी प्रोसेसिंग पहले के मुकाबले तेज हो जाएगी। इसके साथ इंटरनल वेबपेज ज्यादा तेज लोड होंगे और बेहतर रिसोर्स मैनेजमेंट का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ने का सीधा सा मतलब है कि नया अपडेट डिवाइस की रैम का कम इस्तेमाल करेगा। दरअसल, कोई भी प्रोग्राम उतनी देर तक रैम इस्तेमाल करता है, जब तक उसकी प्रोसेसिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
विंडोज और एंड्रॉयड पर मिला बीटा सपोर्ट
रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल इस फीचर पर पिछले एक साल से काम कर रही है। एंड्रॉयड और विंडोज प्लेटफॉर्म्स पर यह फीचर क्रोम चैनल्स के बीटा वर्जन में दिया जा रहा है। लाइनक्स में यह सपोर्ट देने में फिलहाल कई दिक्कतें सामने आ रही हैं। क्रोमियम बग पोस्ट में एक गूगल इंजीनियर ने लिखा, "लाइनक्स में पार्टिशनएलोक पर स्विच करिए। यह विंडोज और एंड्रॉयड पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है लेकिन लाइनक्स में दिक्कत आ रही है।"
स्मार्टफोन्स पर भी चल रही टेस्टिंग
गूगल एक और एक्सपेरिमेंट कर रही है, जिसमें क्रोम ड्रैगुला और अलाइन्ड पार्टिशंस को मर्ज कर ब्राउजर की परफॉर्मेंस बूस्ट की जा सकती है। एंड्रॉयड फोन्स में टेस्टिंग सपोर्ट पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक हुए टेस्ट में बेहतर मेमोरी परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी क्रोम और एंड्रॉयड दोनों में मिली है। हालांकि, इसकी वजह से GPU प्रोसेस फ्रंटप्रिंट में कमी देखने को मिल रही है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद गूगल फाइनल अपडेट दे सकती है।