स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नहीं दिखेंगे नोटिफिकेशंस, गूगल क्रोम का नया फीचर
ऐसा अक्सर होता है कि वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करने के दौरान आए किसी पर्सनल मेसेज का नोटिफिकेशन सभी को दिख जाता है। यह दिक्कत सामने ना आए इसके लिए गूगल क्रोम में एक छोटा सा फीचर शामिल किया गया है। गूगल क्रोम ब्राउजर अब स्क्रीन शेयरिंग के दौरान आने वाले वेब पॉप-अप नोटिफिकेशंस को अपने आप हाइड कर देगा। वीडियो कॉल्स और ऑनलाइन मीटिंग के दौरान यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है।
नहीं दिखेंगे पॉप-अप नोटिफिकेशंस
गूगल क्रोम में दिए गए नए फीचर के साथ गूगल चैट, ईमेल्स और बाकी थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स के नोटिफिकेशंस स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नहीं दिखेंगे। एक बार स्क्रीन शेयरिंग खत्म होने के बाद उस दौरान आए सभी नोटिफिकेशंस डेस्कटॉप पर दिख जाएंगे। नया फीचर नोटिफिकेशंस को पूरी तरह म्यूट नहीं करेगा। पर्सनल मेसेज को हाइड करते हुए क्रोम इतना जरूर बताएगा कि नया नोटिफिकेशन आया है। यानी वीडियो कॉल पर मौजूद लोग आपके नोटिफिकेशंस नहीं पढ़ सकेंगे।
यूजर्स को स्क्रीन पर दिखेगा मेसेज
जब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे तो उन्हें क्रोम ब्राउजर का पॉप-अप दिखेगा, जिसके साथ यह लिखा होगा कि नोटिफिकेशन छुपाया गया है। मेसेज में लिखा होगा, "आप अपनी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, इसलिए कंटेंट छुपाया गया है।" इन छुपाए गए नोटिफिकेशंस को देखना चाहें तो 'शो ऑल' का विकल्प भी मिलेगा। क्रोम ना तो यह दिखाएगा कि नोटिफिकेशन किस वेबसाइट ने भेजा है और ना ही इसका कंटेंट दिखाएगा।
बाकियों को नहीं दिखेगी पर्सनल जानकारी
सर्च इंजन कंपनी ने नए फीचर से जुड़ी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है। गूगल ने लिखा, "हम लोगों के काम करने के तरीके में तेजी से बदलाव हुआ है और पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा हम गूगल मीट और दूसरे स्क्रीन शेयरिंग सॉल्यूशंस की मदद ले रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह फीचर सेंसिटिव और पर्सनल जानकारी को स्क्रीन शेयरिंग के दौरान गलती से बाकियों को दिखने से बचाएगा।"
यूजर्स को कब मिलेगा नया फीचर?
नया फीचर गूगल वर्कस्पेस इसेंशियल्स, बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, इंटरप्राइज इसेंशियल्स, इंटरप्राइज स्टैंडर्ड और इंटरप्राइस प्लस यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। साथ ही G स्वीट (Suite) बेसिक, एजुकेशन, इंटरप्राइज फॉर एजुकेशन और नॉनप्रॉफिट कस्टमर्स और पर्सनल गूगल अकाउंट होल्डर्स को भी नया फीचर मिल रहा है। AndroidPolice के मुताबिक, आप क्रोम सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऐक्टिवेट कर सकते हैं। फीचर विंडोज, मैक, लाइनक्स और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करेगा।
क्या होती है स्क्रीन शेयरिंग?
वीडियो कॉल या ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इस फीचर का इस्तेमाल बाकियों को अपनी कंप्यूटर स्क्रीन दिखाने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, कोई प्रेजेंटेशन दिखाने या ट्यूटोरियल सिखाने के लिए स्क्रीन शेयरिंग करनी पड़ती है।