आउटडेटेड ब्राउजर्स पर काम करना बंद कर देगी वर्डप्रेस, यह है वजह
ब्लॉगिंग और छोटी वेबसाइट्स होस्ट करने के लिए वर्डप्रेस सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में शामिल है। प्लेटफॉर्म ढेरों अलग-अलग ब्राउजर्स पर ऐक्सेस किया जा सकता है और इसकी मदद से वेबसाइट बनाने से लेकर उसे हैंडल करने जैसे काम किए जा सकते हैं। हालांकि, सामने आया है कि कंपनी आउटडेटेड हो चुके इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 ब्राउजर के लिए वर्डप्रेस का सपोर्ट खत्म कर सकती है। यानी कि जल्द इंटरनेट एक्सप्लोरर और पुराने ब्राउजर्स पर आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
ब्लॉग पोस्ट में दी बदलाव की जानकारी
हालिया ब्लॉग पोस्ट में वर्डप्रेस ने कहा है कि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के पुराने ब्राउजर के लिए सपोर्ट खत्म करने की योजना बना रही है। इस ब्राउजर का मार्केट शेयर और यूजरबेस भी बहुत कम रह गया है। सबसे पहले इस बदलाव की जानकारी देने वाले ब्लीपिंग कंप्यूटर के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि वह स्टेटिस्टिक्स के लिए यूजर्स के ब्राउजर्स ट्रैक करने वाली कई वेबसाइट्स पर भरोसा कर रही थी।
बहुत कम यूजर्स होंगे प्रभावित
कंपनी ने कहा है कि स्टेटकाउंटर के ग्लोबलस्टैट्स के मुताबिक, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 का ग्लोबल वेब ब्राउजर्स में मार्केट शेयर केवल 0.71 प्रतिशत रह गया है। वहीं, W3 काउंटर का कहना है कि इस ब्राउजर का मार्केट शेयर 1.2 प्रतिशत है। वर्डप्रेस का कहना है कि उसके अपने आंकड़े भी दिखाते हैं कि केवल 0.46 प्रतिशत रह गया है। यानी कि अगर इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 के लिए वर्डप्रेस का सपोर्ट खत्म किया गया तो बहुत कम यूजर्स इससे प्रभावित होंगे।
ब्राउजर में दिखेगा एरर मेसेज
एक बार इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 के लिए वर्डप्रेस का सपोर्ट खत्म होने के बाद यूजर्स को अपना ब्राउजर अपडेट करना होगा। ऐसा ना करने पर वर्डप्रेस की वेबसाइट ओपेन करते ही यूजर्स को एक एरर पेज दिखाई देगा, जिसपर लिखा होगा कि आपको मॉडर्न ब्राउजर पर स्विच करने की जरूरत है। बता दें, कंपनी ने इससे पहले साल 2017 में इंटरनेट एक्सप्लोरर के वर्जन्स 8, 9 और 10 के लिए सपोर्ट खत्म किया था।
क्रोम, फायरफॉक्स और एज ब्राउजर करें इस्तेमाल
वर्डप्रेस पहली कंपनी नहीं है, जिसने पुराने ब्राउजर के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने खुद अपनी टीम्स ऐप और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज के लिए ब्राउजर का सपोर्ट खत्म कर चुकी है। इन सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के डिवाइस में मॉडर्न ब्राउजर होना जरूरी है। पुराने इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 का इस्तेमाल बंद करते हुए आप गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज और मोजिला फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।