गूगल क्रोम ब्राउजर में आ रहे ढेरों नए फीचर्स, 89 बीटा वर्जन हुआ रिलीज
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल का इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम सबसे एडवांस्ड फीचर्स वाले ब्राउजर्स में शामिल है।
कंपनी ने क्रोम ब्राउजर को मिलने वाले अगले वर्जन के रोलआउट पर काम शुरू कर दिया है और इसमें कई बदलाव करने जा रही है।
अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध क्रोम 89 में ढेरों नए फीचर्स के अलावा परफॉर्मेंस से जुड़े कई सुधार किए गए हैं।
अभी गूगल चुनिंदा यूजर्स के साथ अपने क्रोम 89 बीटा वर्जन की टेस्टिंग कर रही है।
अपडेट
शुरू हुई बीटा वर्जन की टेस्टिंग
गूगल क्रोम 89 बीटा वर्जन की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसमें दिया गया एक नया फीचर बेहतर प्राइवेसी सैंडबॉक्स है।
कंपनी की योजना सैंडबॉक्स को ज्यादा सुरक्षित बनाने की है, जिससे यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने के अलावा उनकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहे।
बता दें, प्राइवेसी सैंडबॉक्स एक ओपेन-सोर्स स्टैंडर्ड है, जो वेबसाइट कुकीज और यूजर्स को ट्रैक किए जाने के तरीकों को मैनेज करता है और यूजर्स की प्राइवेसी सुनिश्चित करता है।
फीचर
क्रोम 89 वर्जन में नई डिस्कवर फीड
नए क्रोम वर्जन में गूगल फीड में दिखने वाले कंटेंट में बदलाव करने वाली है और वई डिस्कवर फीड यूजर्स को मिलेगी।
एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, अभी यूजर्स को कंटेंट कार्ड्स में दिखाई देता है और इन कार्ड्स के बीच डिवाइडर्स दिखते हैं।
अपडेट के बाद इन कार्ड्स का इंटरफेस पहले के मुकाबले क्लीन दिखेगा और डिवाइडर्स हल्के हो जाएंगे।
इसके अलावा कार्ड्स के साथ डिस्क्रिप्शन नहीं दिखेगा, जिससे वे देखने में ज्यादा अच्छे लगें।
इंटरफेस
दिखेंगी वेबसाइट को मिली परमिशंस
वेबसाइट इन्फॉर्मेशन दिखाने वाले यूजर इंटरफेस को नए अपडेट में बदल दिया गया है।
क्रोम 89 में यूजर्स वेबसाइट के इन्फो सेक्शन पर टैप करेंगे तो उन्हें एक पॉप-अब दिखेगा और दिख जाएगा कि वेबसाइट को कैमरा और माइक्रोफोन ऐक्सेस समेत कौन सी परमिशंस दी गई हैं।
इसके अलावा जो सेव्ड आर्टिकल्स यूजर्स ने नहीं पढ़े, उनके लिए रिमाइंडर्स भेजे जाएंगे।
साइट ट्रैक यूजेस के लिए API और AVIF कंटेंट का नेटिव सपोर्ट जैसे छोटे फीचर्स अपडेट में शामिल हैं।
पासवर्ड
मिला नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर
गूगल ने बीते दिनों क्रोम v88 सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया और इसमें नए पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर्स दिए गए हैं।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हम समझते हैं कि कई बार नया लॉग-इन सेटअप करते वक्त यूजर्स कोई भी आसान सा पासवर्ड चुन लेते हैं। हालांकि कमजोर पासवर्ड्स सुरक्षा से जुड़ा रिस्क साथ लाते हैं और ऐसा करने से बचना चाहिए।"
क्रोम 88 सेव्ड पासवर्ड के कमजोर होने पर यूजर्स को इस बारे में चेतावनी देता है।
जानकारी
कब मिलेगा नया अपडेट?
गूगल अपने क्रोम 89 बीटा की चुनिंदा यूजर्स के साथ लंबी टेस्टिंग करेगी और सामने आने वाली कमियों को फिक्स करने के बाद यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसमें कुछ महीनों तक का वक्त लग सकता है।