
सुरक्षित रखना चाहते हैं तो तुरंत अपडेट करें अपना विंडोज PC, माइक्रोसॉफ्ट ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने सभी विंडोज यूजर्स से उनके PC को बिना कोई वक्त लिए तुरंत अपडेट करने को कहा है।
सॉफ्टवेयर कंपनी की ओर से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में मिले खतरनाक बग को फिक्स करने के लिए अर्जेंट सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट किया गया है।
पिछले सप्ताह रिसर्चर्स ने 'प्रिंटनाइटमेयर' नाम का यह बग रिपोर्ट किया था।
इस बग की मदद से हैकर्स किसी विक्टिम के सिस्टम को कंट्रोल या लॉक तक कर सकते थे।
चेतावनी
फौरन अपडेट करें अपना विंडोज PC
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है, "हम आपको ये अपडेट्स फौरन अपडेट करने की सलाह देते हैं।"
कंपनी ने बताया है कि 6 जुलाई को विंडोज यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया अपडेट उन्हें CVE-2021-1675 बग से सुरक्षा देगा।
इसके अलावा विंडोज प्रिंट स्पूलर सर्विस में मौजूद 'प्रिंटनाइटमेयर' बग को भी फिक्स कर दिया गया है, जिसे CVE-2021-34527 नाम दिया गया था।
मौजूदा खामी के चलते PC में रिमोट कोड एग्जक्यूशन संभव है और अटैकर्स दूर से इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
खतरा
माइक्रोसॉफ्ट ने कन्फर्म किया था बग
माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले बताया था कि विंडोज के सभी वर्जन्स में एक खतरनाक बग उपलब्ध है।
कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा था, "माइक्रोसॉफ्ट को रिमोट कोड एग्जक्यूशन से जुड़ी खामी की जानकारी है और कंपनी इसकी जांच कर रही है। विंडोज प्रिंट स्पूलर को प्रभावित करने वाली इस खामी को CVE-2021-34527 नंबर दिया गया है।"
कंपनी ने कहा था कि इस बग को जल्द फिक्स किया जाएगा और अब इससे जुड़ा अपडेट रोलआउट किया गया है।
नुकसान
अटैकर के पास विंडोज PC का कंट्रोल
रिमोट कोड एग्जक्यूशन से जुड़ी खामी का फायदा उठाने वाला कोई अटैकर आसानी से SYSTEM प्रिविलेजेस के साथ आर्बिटरेरी कोड रन कर सकता है।
इस तरह अटैकर सिस्टम में प्रोग्राम्स इंस्टॉल करने, डाटा को देखने, इसमें बदलाव करने और डिलीट करने जैसे काम कर सकता है।
अटैकर सभी यूजर राइट्स के साथ नया अकाउंट भी क्रिएट कर सकता है।
यानी कि विंडोज PC में मौजूद बग यूजर्स के डिवाइस का ऐक्सेस हैकर को दे सकता है।
फिक्स
नया सिक्योरिटी पैच किया गया रिलीज
माइक्रोसॉफ्ट ने मौजूदा खामी को नए सिक्योरिटी पैच की मदद से फिक्स कर दिया है।
अगर आप विंडोज यूजर हैं तो आपको यह अपडेट जल्द से जल्द अपने सिस्टम में इंस्टॉल करना चाहिए।
कंपनी साफ कर चुकी है कि यह बग सभी विंडोज वर्जन्स में मौजूद है इसलिए आप किसी भी विंडोज PC का इस्तेमाल कर रहे हों, उसे अपडेट करना जरूरी है।
हालांकि, कुछ यूजर्स को नया अपडेट पाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
सर्विस
प्रिंट स्पूलर सर्विस में मौजूद है खामी
प्रिंट स्पूलर सर्विस दरअसल एक सॉफ्टवेयर है, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को मिलता है।
इस सॉफ्टवेयर का काम किसी फाइल को प्रिंटर तक प्रिंट करने के लिए भेजने से पहले कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर करना होता है।
इसमें मौजूद बग को फिक्स करने तक के लिए यूजर्स को विंडोज प्रिंट स्पूलर सर्विस डिसेबल करने की सलाह दी गई थी।
अब कंपनी ने अपडेट देकर इसे फिक्स कर दिया है।