
माइक्रोसॉफ्ट 5 अक्टूबर को रिलीज करेगी विंडोज 11, शुरू में नहीं मिलेगा एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सभी यूजर्स के लिए 5 अक्टूबर से रिलीज किया जाएगा।
हालांकि, अब सामने आया है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के फाइनल रिलीज में एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है।
बता दें, एंड्रॉयड ऐप्स का नेटिव सपोर्ट विंडोज 11 के सबसे बड़े फीचर्स में शामिल है और यूजर्स को इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
फीचर
अगले कुछ महीनों में मिलेगा एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया है कि एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट फीचर यूजर्स को 'अगले कुछ महीनों' में मिलना शुरू होगा।
हालांकि, कंपनी ने नया फीचर रोलआउट होने से जुड़ी कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई है।
पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विंडोज 11 को एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट साल 2022 से पहले नहीं मिलेगा क्योंकि कंपनी पहले इस फीचर की विंडोज इनसाइडर्स के साथ टेस्टिंग करेगी।
प्रिव्यू
पहले विंडोज इनसाइडर्स को मिलेगा प्रिव्यू
माइक्रोसॉफ्ट में जनरल मैनेजर ऑफ विंडोज मार्केटिंग एरॉन वुडमैन ने एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट फीचर की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, "हम एंड्रॉयड ऐप्स को विंडोज 11 और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर लाने के सफर में आगे बढ़ रहे हैं और इसके लिए हम अमेजन और इंटेल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"
एरॉन ने कहा कि विंडोज इनसाइडर्स को अगले कुछ महीनों में इस फीचर का प्रिव्यू मिलना शुरू हो जाएगा।
ऐप्स
APK साइडलोड भी कर सकेंगे यूजर्स
कंपनी नया फीचर अमेजन के साथ पार्टनरशिप में लेकर आई है और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।
यूजर्स अपने विंडोज 11 डिवाइस में अमेजन ऐप स्टोर की मदद एंड्रॉयड ऐप्स इंस्टॉल कर पाएंगे और इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा सामने आया है कि यूजर्स एंड्रॉयड ऐप्स साइडलोड भी कर सकेंगे।
APKs साइडलोड करने का विकल्प मिलने का मतलब है कि यूजर्स कोई भी एंड्रॉयड पैकेज एक्सटेंशन विंडोज 11 डिवाइस में इंस्टॉल कर पाएंगे।
अपडेट
फाइनल अपडेट के लिए करना होगा इंतजार
विंडोज 11 का अपडेट 5 अक्टूबर से रोलआउट होगा लेकिन 5 अक्टूबर होते ही आपको अपडेट मिल जाएगा, ऐसा नहीं है।
माइक्रोसॉफ्ट ने साफ किया है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम का कई फेज में रोलआउट किया जाएगा और स्टेबल बिल्ड पर अपडेट होने के लिए एलिजिबल PCs को साल 2022 की पहली छमाही खत्म होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
कंपैटिबल PC वाले लाइसेंस्ड विंडोज 10 यूजर्स के लिए यह अपडेट फ्री में रोलआउट किया जाएगा।
टूल
चेक करें आपके PC को अपडेट मिलेगा या नहीं
माइक्रोसॉफ्ट ने सलाह दी है कि विंडोज यूजर्स अपने मौजूदा विंडोज 10 PCs के लिए विंडोज 11 की कंपैटिबिलिटी PC हेल्थ चेक टूल की मदद से चेक कर लें।
कंपनी ने बताया है कि अगर सभी विंडोज 10 लैपटॉप्स को नया अपग्रेड मिलेगा लेकिन इसके लिए PC में TRM चिप, कम से कम 7th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर या फिर AMD जेन 2 और इसके बाद का प्रोसेसर होना चाहिए।
स्टेबल अनुभव के लिए कंपनी ने मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं।