12GB रैम के साथ लॉन्च होगा पोको F4 5G स्मार्टफोन, भारतीय कीमत भी हुई लीक
क्या है खबर?
पोको कंपनी जल्द ही पोको F4 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन को लेकर पोको इंडिया ट्विटर के जरिए लगातार फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है।
नई लीक में फोन की स्टोरेज और कीमत को लेकर जानकारी दी गई है। इससे पहले कंपनी ने ट्विटर हैंडल के जरिए पोको F4 5G के ग्लोबल लॉन्च को टीज किया है।
अभी हाल ही में कंपनी ने पोको F4 GT को ग्लोबली लॉन्च किया था।
जानकारी
12GB रैम के साथ पेश होगा पोको F4 5G स्मार्टफोन
पोको इंडिया ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पुष्टि की गई है कि आगामी पोको F4 5G स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा पोको इंडिया का ट्वीट
With 256GB of storage, you don't have to think but keep doing what you ❤️ more. POCO F4 5G has #EverythingYouNeed.#MadeOfMAD pic.twitter.com/JCKZ3iklJh
— POCO India (@IndiaPOCO) June 12, 2022
डिस्प्ले
पोको F4 5G में होगी 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
पोको F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
शेयर की गई तस्वीर में फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, बाकि रियर कैमरा सेंसर्स पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है।
फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखा जा सकता है।
प्रोसेसर
पोको F4 5G में होगा स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि पोको F4 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलता है, इसके ऊपर MIUI 13 की एक लेयर होगी।
गेमिंग के लिए फोन में लिक्विड कूल 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो कि लंबे गेमिंग सेशन के बाद भी आपके फोन को गर्म नहीं होने देगा।
कीमत
जानें क्या हो सकती है पोको F4 5G की कीमत
लीक के मुताबिक, पोको F4 5G स्मार्टफोन को भारत में 27,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वैश्विक बाजार में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत 459 डॉलर (लगभग 35,900 रुपये) होगी।
वहीं, हाल ही में लॉन्च हुए पोको F4 GT 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €600 (लगभग 49,097 रुपये) है। इसके अलावा 12GB+56GB वेरिएंट की कीमत €700 (लगभग 53,591 रुपये) है।
यह स्मार्टफोन स्टील्थ ब्लैक, नाइट सिल्वर और साइबर येलो कलर में पेश है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पोको स्मार्टफोन्स आज के समय में भारत समेत पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में बिक रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पोको फोन वास्तव में शाओमी पैरेंट ब्रैंड के अंतर्गत आती है।