4G डाउनलोड स्पीड में जियो और अपलोड में Vi सबसे आगे- TRAI
क्या है खबर?
भारत के टेलिकॉम मार्केट में 4G स्पीड को लेकर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के बीच टक्कर देखने को मिलती है।
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से शेयर किए गए मई महीने के डाटा में सामने आया है कि 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो सबसे आगे रही है।
वहीं, अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन आइडिया (Vi) ने दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
डाटा
रिलायंस जियो ने दी कई गुना ज्यादा स्पीड
TRAI के मुताबिक, पिछले महीने रिलायंस जियो ने 20.7Mbps की डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड की, वहीं वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को 6.3Mbps की अपलोड स्पीड मिली।
डाउनलोड स्पीड्स के मामले में जियो 4G की स्पीड मई महीने में Vi से करीब तीन गुना और एयरटेल से लगभग चार गुना ज्यादा रही।
बता दें, TRAI हर महीने ऑपरेटर्स की स्पीड्स से जुड़ा डाटा शेयर करती है और यह डाटा मायस्पीड पोर्टल और ऐप के जरिए रियल-टाइम बेसिस पर जुटाया जाता है।
डाउनलोड
इतनी रही कंपनियों की डाउनलोड स्पीड
रिलायंस जियो ने मई महीने में अपनी औसत 4G डाउनलोड स्पीड में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और अप्रैल के 20.1Mbps के मुकाबले मई में स्पीड 20.7Mbps तक पहुंच गई।
दूसरी पोजीशन पर जगह बनाने में कामयाब रही Vi की औसत डाउनलोड स्पीड 6.3Mbps रही।
वहीं, तीसरी पोजीशन पर आने वाली एयरटेल ने मई में 4.7Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड अपने यूजर्स को दी।
बता दें, औसत स्पीड और रियल लाइफ परफॉर्मेंस में अंतर देखने को मिल सकता है।
अपलोड
अपलोड स्पीड्स में भी एयरटेल सबसे पीछे
TRAI की ओर से शेयर किए गए डाटा के हिसाब से अपलोड स्पीड चार्ट्स में सबसे ऊपर रही Vi ने 6.3Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड दी।
4.2Mbps की औसत अपलोड स्पीड के साथ रिलायंस जियो मई में दूसरी पोजीशन पर रही।
वहीं, एयरटेल ने इस दौरान अपने यूजर्स को 3.6Mbps की औसत अपलोड स्पीड दी और तीसरी पोजीशन पर जगह बनाई।
एयरटेल डाउनलोड और अपलोड दोनों स्पीड्स में बाकी कंपनियों से पीछे रह गई।
बदलाव
पहली बार दिखा Vi का स्पीड चार्ट
TRAI ने मई महीने में पहली बार वोडाफोन और आइडिया का डाटा एकसाथ शेयर किया है।
अगस्त, 2018 में दोनों कंपनियों के मर्जर के बावजूद अब तक TRAI दोनों का स्पीड डाटा अलग-अलग देती थी।
इससे पहले तक रेग्युलेटर अपने मायस्पीड पोर्टल पर वोडाफोन और आइडिया दोनों का डाटा अलग-अलग मॉनीटर करती थी।
बता दें, BSNL ने भी कुछ मार्केट्स में 4G सेवाएं शुरू की हैं लेकिन TRAI के स्पीड चार्ट में जगह नहीं बना पाई है।
5G
एयरटेल 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू
एयरटेल ने गुरुग्राम के साइबर हब एरिया में अपने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
कंपनी 3500Mhz मिडिल बैंड स्पेक्ट्रम पर ऑपरेट कर रही है और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) के नियमों के हिसाब ट्रायल्स कर रही है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारती एयरटेल अपने 5G नेटवर्क के साथ यूजर्स को 1Gbps से ज्यादा तक की स्पीड डिलीवर कर रही है।
एयरटेल भारत में सबसे पहले 5G टेस्टिंग करने वाली कंपनी भी बनी थी।