
एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो के नए प्लान्स हुए लॉन्च, बंद हुईं ये सुविधाएं
क्या है खबर?
यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो नए-नए ऑफर ला रही हैं।
इसके साथ ही कई प्लान्स में बदलाव भी किए हैं। इसके अलावा इन कंपनियों ने कुछ प्लान्स बंद भी कर दिए हैं।
अगर आप इनके यूजर हैं तो आपको इनके नए प्लान्स के साथ-साथ बंद हो चुके प्लान्स की जानकारी भी रखनी चाहिए।
इसलिए हमने यहां नए, बंद हो चुके और छूट वाले सारे ऑफर्स बताएं हैं।
एयरटेल
एयरटेल का एक साल वाला यह प्लान हुआ बंद
एयरटेल ने अपने एक साल के पुराने प्लान को बंद कर दिया है।
365 दिन की वैलेडिटी वाले 2,398 रुपये के प्लान में अभी तक कंपनी रोजान 1.5GB डाटा, रोजाना 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही थी।
अब इसकी जगह कंपनी आपको 2,498 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रही है।
इसमें सभी सुविधाएं बंद हो चुके प्लान जैसी ही हैं। केवल रोजाना मिलने वाले डाटा में बदलाव हुआ है। अब इसकी जगह रोजाना 2GB डाटा मिलेगा।
कूपन्स
एयरटेल ने लॉन्च किए फ्री डाटा कूपन्स
एयरटेल ने फ्री डाटा कूपन्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान्स को प्री-सिलेक्ट करने वालों को मिलेंगे।
219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये और 398 रुपये के प्लान्स में 28 दिनों के लिए 1GB के दो कूपन मिलेंगे।
वहीं 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये के प्लान में 56 दिनों के लिए 1GB के चार कूपन और 598 रुपये और 698 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए 1GB के छह कूपन मिलेगें।
जानकारी
अब ज्यादातर प्लान्स में नहीं मिलता Zee5 का सब्सक्रिप्शन
एयरटेल अभी तक अपने ज्यादातर प्रीपेड प्लान्स के साथ Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन देती थी, लेकिन अब 289 प्लान को छोड़कर बाकी ज्यादातर सभी प्लान्स में मिलने वाली Zee5 के फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा को खत्म कर दिया गया है।
वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया नया प्लान
वोडाफोन आइडिया ने एक नया 819 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।
84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड डाटा, रोजाना 100 फ्री SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।
इतना ही नहीं इस प्लान में Zee5 और वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
हालांकि, अभी सभी यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यह वर्तमान में केवल दिल्ली सर्कल के लिए उपलब्ध है।
जियो
जियो ने ISD और IR प्रीपेड में किया बदलाव
जियो ने अपने ISD और IR प्रीपेड प्लान्स को संशोधित किया है।
अब 501 रुपये के प्लान में 424.58 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, जिसकी वैलेडिटी 28 दिन की होती है।
इससे पहले इस प्लान में 551 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता था। इस प्लान के तहत यूजर्स 230 देशों में कॉल कर सकते हैं।
वहीं 1,101 रुपये और 1,201 रुपये के IR प्लान में अब यूजर्स को क्रमशः 933.05 और 1,017.80 रुपये का टॉकटाइम मिल रहा है।