
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया रिव्यू: नए पैकेज में पुराना गेम, ऐसा रहा गेमप्ले एक्सपीरियंस
क्या है खबर?
भारत में पिछले साल बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम की वापसी का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए क्राफ्टॉन नया गेम लेकर आई है।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने इसे 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' नाम दिया है और गेम का अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स ने बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर यह गेम डाउनलोड किया और खेलकर देखा।
डाउनलोड की प्रक्रिया से लेकर गेमप्ले तक का अनुभव हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर पर मिला गेम का अर्ली ऐक्सेस
हमारे लिए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम डाउनलोड करने की प्रक्रिया इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हुई।
यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर और जीमेल से लॉग-इन कर हम बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बने।
इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड करने का विकल्प मिल गया और हमने गेम अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लिया।
बाकी यूजर्स के लिए गेम का पब्लिक रिलीज अगले कुछ दिनों में किया जाएगा।
क्या आप जानते हैं?
क्या है 'अर्ली ऐक्सेस' का मतलब?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सभी यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। अर्ली ऐक्सेस रिलीज केवल बीटा टेस्टर्स के लिए किया गया है, जिससे वे गेम में मौजूद खामियों और बग्स की जानकारी दें और इसका बग-फ्री वर्जन सभी के लिए लॉन्च हो सके।
लॉग-इन
आसान रही लॉग-इन और सेटअप की प्रक्रिया
गूगल प्ले स्टोर पर गेम के अर्ली ऐक्सेस का साइज करीब 721MB था लेकिन गेम डाउनलोड होने के बाद करीब 638MB रिसोर्सेज डाउनलोड हुए।
इस तरह गेम का कुल साइज करीब 1.4GB है और आप एक्सट्रा रिसोर्सेज बाद में डाउनलोड कर सकते हैं।
गेम सेटअप करते वक्त ढेरों प्रॉम्प्ट और वॉर्निंग्स दिखाई गईं और सोशल मीडिया अकाउंट्स की मदद से लॉग-इन का विकल्प मिला।
फेसबुक के साथ लॉग-इन करना आसान रहा और गेम सेटअप करते वक्त कोई दिक्कत नहीं आई।
डाटा ट्रांसफर
गेम में ट्रांसफर हो गया PUBG मोबाइल का डाटा
अगर बैन से पहले आपके PUBG मोबाइल गेम इनवेंटरी में ढेर सारे आइटम्स थे तो वे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर हो जाएंगे।
लॉग-इन के बाद हमें डाटा ट्रांसफर का विकल्प मिला, जहां 'यस, प्लीज कॉन्टिन्यू' पर टैप करने के बाद उस सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग-इन करने को कहा गया, जिससे PUBG मोबाइल गेम लिंक था।
ऐसा करने के बाद कुछ मिनट का वक्त लगा और डाटा नए गेम में ट्रांसफर हो गया।
इंटरफेस
बिल्कुल PUBG मोबाइल जैसा एक्सपीरियंस
गेम की शुरुआत एक इंट्रो वीडियो से हुई, जिसमें गेम की एक झलक दिखाई गई।
इसके बाद अपना कैरेक्टर डिजाइन करने का विकल्प मिला और बिल्कुल PUBG मोबाइल जैसी ही वेलकम स्क्रीन सामने आई।
रॉयल पास सीजन 19 के बारे में जानकारी भी दी गई और बताया गया कि यूजर्स केवल भारत के सर्वर पर गेमिंग कर सकते हैं।
इतना होने के बाद केवल गेम का नाम नया लगा और पुराने PUBG मोबाइल की याद आई।
गेमप्ले
गेमिंग के दौरान दिखे छोटे बदलाव
हमने इरेंगल मैप पर सोलो मोड में थर्ड पर्सन पर्सपेक्टिव (TPP) के साथ मैच शुरू किया और फार्म में उतरकर लूट की शुरुआत की।
सबसे पहला किल करते ही अंतर दिखा कि गोली लगने पर कैरेक्टर के आसपास अब लाल खून के बजाय हरे रंग की पत्तियों जैसा इफेक्ट दिखता है।
इसके अलावा किसी प्लेयर के खत्म होने पर 'किल्ड' के बजाय 'फिनिश्ड' लिखा नजर आता है।
गेम में कहीं भी किल (Kill) शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
मैप
मैप में नहीं दिखा कोई बदलाव
इरेंगल मैप के अलावा गेम में PUBG मोबाइल के लगभग सारे मैप और रिसोर्सेज दिए गए हैं।
इनवेंटरी आइटम्स से लेकर फ्रेम तक सब पुराने गेम के जैसा है और इसमें बदलाव नहीं किए गए हैं।
गेमिंग के दौरान इरेंगल मैप में हमने पोचिंकी से लेकर जॉर्जपूल और नोवो तक सभी लोकेशंस को देखा और पाया कि मैप में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
यूजर्स को गेम के अंदर एक्सट्रा रिसोर्सेज डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है।
परफॉर्मेंस
बेहतर ग्राफिक्स और स्मूद परफॉर्मेंस
हाई फ्रेम रेट और HD ग्राफिक्स के साथ बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम खेलने में हमें किसी तरह की दिक्कत नहीं आई।
गेम के दौरान लैग या फ्रेम ड्रॉप जैसी दिक्कतों का सामना हमें नहीं करना पड़ा।
क्राफ्टॉन लंबे वक्त से बैटल रॉयल गेम डिवेलप कर रही है, यही वजह है कि नए गेम में पहले ही जरूरी सुधार कर लिए गए हैं।
गेमर्स को बिल्कुल PUBG मोबाइल जैसा ही मजेदार एक्सपीरियंस इस गेम से भी मिलने वाला है।
जानकारी
सर्वाइवल सिमुलेशन गेम है बैटलग्राउंड्स मोबाइल
क्राफ्टॉन यूजर्स को कई बार नोटिफिकेशन दिखाकर और गेम से पहले अनाउंसमेंट में याद दिलाती है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया रियल-वर्ल्ड बेस्ड गेम नहीं है और वर्चुअल वर्ल्ड में सर्वाइवल सिमुलेशन का अनुभव गेमर्स को देता है।
इंतजार
क्या आप भी डाउनलोड करना चाहते हैं गेम?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के पब्लिक रिलीज के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
प्ले स्टोर पर सभी के लिए उपलब्ध होने के बाद आप आसानी से गेम डाउनलोड कर पाएंगे।
गेम का अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड करना चाहें तो टेस्टिंग प्रोग्राम लिंक पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
हालांकि, चुनिंदा यूजर्स को ही बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी इसके लिए लिमिटेड स्लॉट्स ही ओपेन कर रही है इसलिए आपको जल्दी करना होगा।