वर्फ फ्रॉम होम के लिए कम पड़ रहा है डाटा? ये प्लान दूर करेंगे परेशानी
लोगों की जिंदगी में मोबाइल डाटा ने एक अहम जगह ले ली है। इन दिनों कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में ज्यादा मोबाइल डाटा का उपयोग हो रहा है। गेम खेलने, फिल्म देखने और ऑनलाइन पढ़ाई करने आदि के लिए ज्यादा डाटा की जरूरत होती है। मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर काम करते-करते आपका एक दिन का 1GB डाटा बहुत जल्द खत्म हो जाता है।
कई कंपनियां कर रही अच्छे प्लान ऑफर
ऐसी स्थिति में लोग कम पैसों में अधिक मोबाइल डाटा वाले प्लान की तलाश में हैं, जिनमें उन्हें एक दिन में अधिक डाटा मिले और वे बिना ब्रॉडबैंड कनेक्शन के भी आराम से अपना काम कर पाएं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कई टेलीकॉम कंपनियां जैसे वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल आदि प्रतिदिन 2GB डाटा वाले कई अच्छे प्लान ऑफर कर रही हैं। आइए जानें।
एयरटेल के शुरूआती प्लान की कीमत है 252.54 रुपये
एयरटेल के सबसे सस्ते 2GB डेली डाटा प्लान की शुरूआत 252.54 रुपये से होती है। इसके अंतर्गत रोजाना 2GB डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल और फ्री 100 SMS भी मिलते हैं। इसकी वैधता 28 दिन है। वहीं इसके 380.51 और 591.53 रुपये वाले प्लान में सिर्फ वैधता को छोड़कर सब फायदे 252.54 रुपये के प्लान के समान ही हैं। 380.51 रुपये वाले की वैधता 56 दिन और 591.53 रुपये वाले की 84 दिन होती है।
वोडाफोन आइडिया दे रही स्पेशल डबल डाटा ऑफर
वोडाफोन आइडिया सीमित समय के लिए स्पेशल डबल डाटा ऑफर दे रही है। कंपनी 299, 449 और 699 रुपये के प्लान पर डबल डाटा दे रही है, जिनकी वैधता क्रमश: 28, 56 और 84 दिन है। इनमें पहले रोजाना 2GB डाटा मिलता था और अब स्पेशल ऑफर के तहत 4GB डाटा रोजाना मिल रहा है। साथ ही तीनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल और रोजाना फ्री 100 SMS भी मिल रहे हैं।
रिलायंस जियो दे रही कई ऑफर
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा देने के लिए चार प्लान ऑफर करती है। उसके 449, 444 और 599 और 2399 रुपये के प्लान में 2GB डाटा रोजाना मिलता है, जिनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिन होती है। इसमें भी रोजाना फ्री 100 SMS और जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके 2,599 रुपये के प्रीपेड प्लान के फायदे और वैधता 2,399 रुपये के प्लान के समान है।