अब महज 90 मिनट में राशन और घर का सामान डिलीवर करेगी फ्लिपकार्ट
क्या है खबर?
अगर आप फ्लिपकार्ट पर राशन और घर का सामान ऑर्डर करते हैं तो कंपनी महज 90 मिनट के अंदर आपका ऑर्डर डिलीवर कर देगी।
कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह 90 मिनट के भीतर राशन और घर का सामान डिलीवर करने की योजना बना रही है।
उसकी इस हाइपरलोकर सर्विस को 'फ्लिपकार्ट क्विक' नाम से जाना जाएगा। इसके तहत कंपनी मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज और स्टेशनरी आदि का सामान भी डिलीवर करेगी।
फ्लिपकार्ट क्विक
अगले महीने हो सकती है सर्विस की शुरुआत
फ्लिपकार्ट क्विक की शुरुआत सबसे पहले बेंगलुरू के चुनिंदा इलाकों से की जाएगी। इसके शुरू होने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगस्त में इसकी शुरुआत कर सकती है। फ्लिपकार्ट महज 90 मिनट में सामान डिलीवर करने के लिए अपने सेंटर्स और स्थानीय स्टोर्स की मदद लेगी।
रिलायंस जियो मार्ट और अमेजन के इस सेगमेंट में आने से यहां मुकाबला काफी कड़ा हो गया है। अब फ्लिपकार्ट भी इसमें कूद पड़ी है।
फ्लिपकार्ट क्विक
ग्राहकों को देनी होगी 29 रुपये की डिलिवरी फीस
फ्लिपकार्ट ने इसके लिए लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप शैडोफैक्स के साथ साझेदारी की है। यह इस सेगमेंट में पैर जमाने में कंपनी की मदद करेगा।
बताया जा रहा है कि शुरुआत में फ्लिकार्ट अपने स्टोर या लोकल वेयरहाउस और चुनिंदा दुकानों से डिलीवरी शुरू करेगी और धीरे-धीरे इसका विस्तार करेगी।
ग्राहक इसके लिए सुबह 6 बजे से आधी रात तक ऑर्डर कर सकेंगे। 90 मिनट में डिलीवरी के लिए उन्हें न्यूनतम 29 रुपये की अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा।
जानकारी
2,000 से ज्यादा उत्पाद ऑर्डर कर सकेंगे ग्राहक
इस सर्विस के तहत ग्राहक घर बैठे-बैठे राशन, डेयरी, मांस, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सेसरीज, स्टेशनरी और घर के सामान समेत अलग-अलग श्रेणियों में 2,000 से ज्यादा उत्पादों का ऑर्डर कर सकेंगे। डिलीवरी के लिए वो 90 मिनट या दो घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं।
बयान
कंपनी का इस सर्विस के बारे में क्या कहना है?
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट संदीप कारवा ने इसके बारे में बताते हए कहा, "फ्लिकार्ट क्विक के साथ हमारे पास किसी इलाके के सभी किरयाना स्टोर को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की क्षमता आ गई है।"
वहीं कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि महामारी के छह महीनों के समय में सप्लाई चैन पूरी तरह बदल गई है। हाइपरलोकल कैटेगरी कुछ ही समय में देश के लिए जरूरी सेवाओं में शामिल हो जाएगी।
जानकारी
कई कंपनियों की मौजूदगी से मुकाबला हुआ कड़ा
कुछ समय पहले तक इस सेगमेंट में स्विगी, ग्रोफर्स और बिगबास्केट जैसी कंपनियों का दबदबा था, लेकिन अब अमेजन और रिलायंस भी इसमें कूद पड़ी हैं, जिस कारण यहां मुकाबला पहले से काफी कड़ा हो गया है।