दिसंबर से टैरिफ में इजाफा करेगी वोडाफोन आईडिया और एयरटेल, करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा असर
क्या है खबर?
वोडाफोन आईडिया और भारती एयरटेल अगले महीने से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने जा रही है।
भारी घाटे में चल रही दोनों कंपनियों ने सोमवार को कहा कि वो एक दिसंबर से टैफिर में इजाफा करेंगी।
सितंबर में खत्म हुई तिमाही में दोनों कंपनियों ने भारी घाटा दिखाया है।
एयरटेल की तरफ से कहा गया है कि तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के कारण भारी निवेश की जरूरत है। इसलिए कंपनी के अपने टैरिफ में वृद्धि करना जरूरी हो गया है।
वोडाफोन आईडिया
भारी घाटे का सामना कर रही वोडाफोन
सब्सक्राइबर के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आईडिया ने कहा कि वह एक दिसंबर से टैरिफ बढ़ाने जा रही है।
कंपनी को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपये का वित्तीय घाटा हुआ है। यह भारत के कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा घाटा है।
गौरतलब है कि जियो के आने से टेलीकॉम सेक्टर में भारी उठापटक देखने को मिली थी। जियो को टक्कर देने के लिए कंपनियों को अपने टैरिफ कम करने पड़े थे।
व्यापारिक घाटा
भारत में अपना कारोबार समेट सकती है वोडाफोन
सबसे बड़े घाटा का सामना कर रही वोडाफोन भारत में अपना कारोबार समेट सकती है।
कुछ दिन पहले कंपनी के CEO ने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर सरकारी मदद नहीं मिलती है तो भारत में कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा।
इसके अलावा कंपनी का राजस्व भी कम हो रहा है। 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 11,720 करोड़ रुपये से घटकर इस साल 10,844 करोड़ रुपये रह गया है।
एयरटेल का घाटा
एयरटेल भी कर रही भारी घाटे का सामना
वोडाफोन आईडिया के अलावा भारती एयरटेल को भी घाटे का सामना करना पड़ा है।
जुलाई-सितंबर की तिमाही में एयरटेल को 23,045 करोड़ रुपये का भारी भरकम घाटा हुआ है। यह पिछले 14 सालों में कंपनी का सबसे बड़ा घाटा है।
एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 119 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
जाहिर है कि अगर ये दोनों कंपनियां अपना टैरिफ बढ़ाती हैं तो करोड़ों लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।