घर बैठे ऐसे ऑर्डर करें एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया की सिम
अगर आप नई सिम लेना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं तो आपकी इस परेशानी का समाधान हम लेकर आए हैं। टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो अपने यूजर्स को घर बैठे सिम मंगवाने की सुविधा दे रही हैं, ताकि उन्हें अपनी सुरक्षा को खतरे में डालकर इसके लिए घर से बाहर न निकलना पड़े। आइए जानें घर से कैसे ऑर्डर करें सिम।
घर बैठे ऐसे मंगाए एयरटेल की सिम
अगर आप एयरटेल की सिम घर बैठे मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर सबसे ऊपर दिए जा रहे प्रीपेड के ऑप्शन पर टैप करें। अब न्यू प्रीपेड सिम पर जाएं। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें शेड्यूल डोर स्टेप KYC के लिए मांगी जा रही सभी डिटेल्स भर दें। आपको पहला रीचार्ज प्लान सिलेक्ट करके सबमिट करना होगा।
देने होंगे 100 रुपये ज्यादा
इसके बाद एयरटेल के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे। आप नई सिम के लिए किए गए अनुरोध को एयरटेल थैंक्स ऐप से ट्रैक भी कर सकते हैं। बता दें कि सिम घर पर मंगवाने के लिए 100 रुपये ज्यादा देने होंगे।
वोडाफोन आइडिया की सिम फ्री में मंगाए घर
इसके लिए भी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर सबसे ऊपर न्यू कनेक्शन पर टैप करें। अब प्रीपेड के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। अब कई प्लान्स में से किसी एक प्लान को सिलेक्ट करें। उसके बाद नीचे मांगी जा रही डिटेल्स जैसे नाम आदि भरकर सबमिट बटन पर टैप करें। इसके बाद वोडाफोन आइडिया का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा। बता दें कि इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे।
जियो के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
वोडाफोन आइडिया की तरह घर बैठे जियो सिम मंगाने के लिए भी आपको अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे। इसके लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम सिम डिलिवरी पर टैप करें। इसके बाद आपको अपना नंबर डालना होगा और उस पर एक OTP आएगा। नंबर वेरिफाई होने के बाद आपको नंबर पोर्ट और नया नंबर लेना का विकल्प दिखाई देगा। उसे सिलेक्ट करें। अब प्लान और डिलीवरी स्लॉट सिलेक्ट करें।