आईफोन 14 में पंच-होल स्क्रीन देगी ऐपल, बदल जाएगा क्लासिक नॉच डिजाइन
क्या है खबर?
कुछ महीने पहले ऐपल ने आईफोन 13 सीरीज लॉन्च की और अभी से अगले साल आने वाली आईफोन 14 सीरीज से जुड़े लीक्स आने शुरू हो गए हैं।
ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल्स में नॉच डिजाइन की जगह पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा।
मिंग की ओर से किए गए दावे की पुष्टि एक सप्लाई-चेन रिपोर्ट में भी की गई है।
आईफोन 14 मॉडल्स बिल्कुल नए डिजाइन के साल मार्केट में आएंगे।
रिपोर्ट
ऐपल को डिस्प्ले सप्लाई करेगी LG
9to5Mac की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल को अगले साल लॉन्च होने वाली आईफोन 14 सीरीज के लिए LG की ओर से डिस्प्ले सप्लाई किए जाएंगे।
इससे पहले TheElec ने बताया था कि LG ने पहली बार ऐपल को OLED डिस्प्ले सप्लाई किए हैं।
अब तक पुराने आईफोन्स के लिए LG के LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल ऐपल की ओर से होता रहा है।
अब कंपनी पंच-होल वाले डिस्प्ले भी ऐपल को सप्लाई करेगी।
टेक
LTPO TFT डिस्प्ले इस्तेमाल करेगी ऐपल
ऐपल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज में LG के लो-टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) OLED पैनल्स इसतेमाल करेगी।
इन डिस्प्ले पैनल्स को कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लेकर आएगी और इसमें प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर्स की ओर से मिलने वाले OLED पैनल्स की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाएगी।
कंपनी इस डिस्प्ले पर मौजूदा आईफोन मॉडल्स की तरह सेरेमिक शील्ड की अतिरिक्त सुरक्षा लेयर भी दे सकती है।
प्रो
केवल प्रो मॉडल्स में मिलेगा पंच-होल डिस्प्ले
सभी आईफोन 14 मॉडल्स के बजाय केवल प्रो मॉडल्स को बिना नॉच वाले डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है।
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स को कंपनी फ्रंट कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन और कटआउट दे सकती है।
नए आईफोन्स का डिजाइन सैमसंग गैलक्सी सीरीज के स्मार्टफोन्स से मिलता-जुलता हो सकता है।
डिवाइस का बाकी डिजाइन आईफोन 12 और आईफन 13 सीरीज के मॉडल्स पर ही आधारित होगा।
कैमरा
आईफोन 14 में मिलेगा 48MP कैमरा लेंस
कुओ ने इससे पहले कहा था कि 2022 आईफोन मॉडल्स में ऐपल 48 मेगापिक्सल लेंस दे सकती है।
अगर रिपोर्ट सच साबित होती है तो आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड होगा।
हालांकि, यह सुधार केवल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में देखने को मिल सकता है और स्टैंडर्ड आईफोन 14 मॉडल्स 12 मेगापिक्सल सेंसर्स के साथ ही आते रहेंगे।
सबसे पावरफुल आईफोन भी अभी 12 मेगापिक्सल सेंसर्स के साथ आता है।
ऑथेंटिकेशन
आईफोन 14 में नहीं मिलेगी इन-डिस्प्ले टच ID
पिछले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईफोन 14 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले के अलावा फेस ID और टच ID दोनों का सपोर्ट मिल सकता है।
वहीं, अब संकेत मिले हैं कि टच ID इंटीग्रेशन के लिए यूजर्स को साल 2023 तक इंतजार करना होगा और इसे आईफोन 14 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
नए डिवाइसेज ऐपल 4nm प्रोसेस के जरिए तैयार किए गए A16 बायोनिक चिप के साथ ला सकती है।