शाओमी ने Mi 11X प्रो के लिए जारी किया MIUI 13 अपडेट, जानें क्या है खासियत
शाओमी ने भारत में Mi 11X प्रो स्मार्टफोन के लिए नया एंड्रायड 12-आधारित MIUI 13 अपडेट लाना शुरू कर दिया है। यह अपडेट फिलहाल Mi पायलट टेस्टर्स तक ही सीमित है। चेंजलॉग के अनुसार, फर्मवेयर लेटेस्ट फरवरी 2022 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आया है, जो माइंड मैप नोड्स, फोन, क्लॉक और वेदर ऐप को ऑप्टिमाइज कर सकता है और साइडबार से सीधे फ्लोटिंग विंडो खोलने की क्षमता रखता है।
दिसंबर में लॉन्च हुआ था MIUI 13
शाओमी ने पिछले दिसंबर में अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम, MIUI 13 को लॉन्च किया था। एंड्रॉयड 12 पर आधारित यह OS, MIUI 12.5 को सक्सेसर है। MIUI 13 में मिलने वाले नए विजेट iOS 15 जैसा अनुभव प्रदान करते हैं। Mi 11X प्रो पिछले साल फ्लैगशिप-किलर के टैग के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। डिवाइस को पहले एंड्रॉइड 11 में के साथ लाया गया था, जिसका मतलब है कि इसे दो एंड्रॉयड अपग्रेड मिलता है।
शाओमी Mi 11X प्रो को मिलेगा MIUI 13 अपडेट
Xiaomiui के अनुसार, शाओमी Mi 11X प्रो के लिए MIUI 13 अपडेट का बिल्ड नंबर V13.0.1.0. SKKINXM है और इसका डाउनलोड साइज 3.1GB है। अभी इसे टेस्टिंग के लिए जारी किया जा रहा है और कोई बग नहीं मिलने पर यह अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। फर्मवेयर को मैन्युअली एक्सेस करने के लिए, MIUI डाउनलोडर से अपडेट पैकेज डाउनलोड करें और इसे TWRP के साथ इंस्टॉल करें।
फोन में है 120Hz E4 AMOLED डिस्प्ले
शाओमी Mi 11X प्रो में पंच-होल कटआउट डिजाइन, पतले बेजेल्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। पीछे की तरफ, इस फोन में आयताकार कैमरा यूनिट मिलता है। हैंडसेट में 6.67 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1,300nits की पीक ब्राइटनेस है। शाओमी Mi 11X प्रो फोन को तीन कलर ऑप्शंस- कॉस्मिक ब्लैक, लूनर व्हाइट और सेलेस्टियल सिल्वर में पेश किया गया है।
फोन में मिलता है 108MP का मुख्य कैमरा
शाओमी Mi 11X प्रो में पीछे की तरफ तान सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 108MP (f/1.8) मुख्य सेंसर, एक 8MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 5MP (f/2.4) टेलीफोटो शूटर शामिल है। फोन में सामने की तरफ, 20MP (f/2.5) का सेल्फी स्नैपर भी मिलता है। इसमें 33W फास्ट-चार्जिंग क्षमता के साथ 4,520mAh की बैटरी है शाओमी Mi 11X प्रो में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज है।