इस महीने नहीं होगा कोई ऐपल इवेंट, अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं नए प्रोडक्ट्स
क्या है खबर?
लंबे वक्त से लीक्स और अफवाहें आ रही थीं कि 23 मार्च को ऐपल का बड़ा इवेंट होने वाला है।
ऐपल लीकर जॉन प्रोसर ने इस इवेंट से जुड़ी जानकारी दी थी और कहा था कि 2021 में बड़ा ऐपल इवेंट मार्च महीने में होगा।
इवेंट में कंपनी स्मार्ट ट्रैकर टैग, एयरपॉड्स 3 और अपडेटेड आईपैड प्रो जैसे प्रोडक्ट्स लाने वाली थी।
सामने आया है कि ऐसा कोई इवेंट मार्च महीने में नहीं होगा और यूजर्स को इंतजार करना पड़ेगा।
इंतजार
एयरपॉड्स के लिए करना होगा इंतजार
ऐपल के नेक्स्ट जेनरेशन एयरबड्स डिजाइन के मामले में एयरपॉड्स प्रो से मिलते-जुलते हो सकते हैं और इनमें भी स्पाटियल ऑडियो और टच कंट्रोल्स का सपोर्ट मिलेगा।
बीते दिनों ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने बताया है कि नए ऐपल एयरपॉड्स मार्केट में 2021 की तीसरी तिमाही से पहले नहीं उपलब्ध होगा।
यानी कि नए ऑडियो डिवाइस के लॉन्च की उम्मीद अभी करना जल्दबाजी होगी।
अब उम्मीद की जा रही है कि ऐपल अप्रैल महीने में कुछ प्रोडक्ट्स ला सकती है।
आईपैड
इसी साल सस्ता आईपैड लाएगी ऐपल
पिछले लीक्स में सामने आया है कि ऐपल सस्ते आईपैड मॉडल्स पर काम कर रही है, जिन्हें इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।
चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट के अलावा इस आईपैड में टच ID होम बटन भी मिल सकता है।
लीक्स में इसके फुल-लेमिनेशन डिस्प्ले, एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग, P3 वाइड कलर सपोर्ट और ट्रू टोन जैसे फीचर्स सामने आए हैं।
डिवाइस में A-सीरीज का चिपसेट मिल सकता है और इसकी कीमत करीब 299 डॉलर (22,000 रुपये) हो सकती है।
प्रोडक्ट्स
इस साल आएंगे कई ऐपल प्रोडक्ट्स
साल 2021 में ऐपल अपने मौजूदा प्रोडक्ट लाइनअप में करीब आधा दर्जन नए डिवाइसेज शामिल कर सकती है।
इस साल एयरपॉड्स 3 और एयरपॉड्स प्रो 2 जैसे ऑडियो डिवाइसेज के अलावा कंपनी नए आईपैड्स मॉडल ला सकती है।
कंपनी सैमसंग गैलेक्सी टैग्स टैकिंग डिवाइस को टक्कर देने के लिए जल्द ऐपल एयरटैग्स भी लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा कई अपग्रेड्स के साथ नया ऐपल टीवी भी इस साल मार्केट में उतारा जा सकता है।
इवेंट
पहली छमाही में ऐपल इवेंट होना तय
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी के ज्यादातर बड़े लॉन्च तीसरी तिमाही में होते हैं लेकिन चुनिंदा प्रोडक्ट्स या नया सॉफ्टवेयर कंपनी पहली छमाही में शोकेस करती है।
पिछले साल ऐपल ने मार्च महीने में पहला इवेंट किया था, जिसमें आईपैड प्रो, मैजिक कीबोर्ड और मैकबुक एयर लॉन्च किए गए थे।
2020 की पहली छमाही में ही कंपनी अफॉर्डेबल आईफोन SE लेकर आई थी।
ऐसे में 2021 में भी पहला ऐपल इवेंट जून से पहले होना लगभग तय है।