
भूल गए अपने आईफोन का पासवर्ड? ये स्टेप्स फॉलो कर अनलॉक कर सकेंगे डिवाइस
क्या है खबर?
अपना स्मार्टफोन और उसमें सेव डाटा सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड या पासकोड लगाना आम बात है, हालांकि अगर आप पासवर्ड भूल जाएं तो यही फीचर बड़ी चुनौती बन जाता है।
आईफोन का पासवर्ड भूल जाने या गलत पासवर्ड कई बार एंटर करने की स्थिति में डिवाइस डिसेबल हो जाता है।
अगर आप किसी वजह से आईफोन का पासवर्ड भूल गए हैं या फिर डिवाइस डिसेबल हो गया है तो चंद स्टेप्स फॉलो कर इसे अनलॉक कर सकते हैं।
तरीका
रिकवरी मोड में ऑन करना होगा आईफोन
ऐपल की ओर से इसके सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप आईफोन का पासकोड भूल गए हैं तो डिवाइस को किसी कंप्यूटर या मैक से कनेक्ट करना होगा।
इसके बाद आईफोन को रिकवरी मोड में ऑन करने के बाद डिवाइस का ऐक्सेस मिल सकेगा।
ध्यान रहे, इस प्रक्रिया के दौरान आईफोन में सेव सारा डाटा और सेटिंग्स डिलीट हो जाएंगी और तभी नया पासकोड सेट किया जा सकेगा।
डाटा
आईफोन डाटा का बैकअप लेना जरूरी
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल यूजर्स के डाटा की सुरक्षा को महत्व देती है।
यही वजह है कि डिवाइस रीसेट करने और पासकोड बदलने के लिए आईफोन में सेव सारा डाटा मिटा दिया जाता है।
एक बार डिवाइस इरेज होने के बाद आप बैकअप की मदद से डाटा और सेटिंग्स रीस्टोर कर सकते हैं।
हालांकि, अगर आपने बैकअप नहीं लिया है तो एक नए डिवाइस की तरह शुरुआत करनी होगी और i-क्लाउड डाटा डाउनलोड करना होगा।
रिकवरी मोड
कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा आईफोन
पासवर्ड भूलने के बाद आईफोन को कंप्यूटर या मैक से कनेक्ट करना जरूरी शर्त है।
विंडोज 8 या इसके बाद के OS वर्जन वाले PC या मैक से आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से कनेक्ट करना होगा।
इस PC या मैक में i-ट्यून्स इंस्टॉल होना जरूरी है।
आईफोन को ऑफ करने के बाद रिकवरी मोड में ऑन करें और इस सिस्टम से कनेक्ट करें।
अलग-अलग आईफोन मॉडल्स को रिकवरी मोड में ऑन करने का तरीका अलग हो सकता है।
जानकारी
रिकवरी मोड में ऐसे ऑन होगा डिवाइस
आईफोन 8 या इसके बाद लॉन्च मॉडल्स में साइड बटन, आईफोन 7 सीरीज में वॉल्यूम डाउन बटन और इससे पुराने मॉडल्स में होम बटन को प्रेस और होल्ड करना होगा और डिवाइस सिस्टम से कनेक्ट करना होगा। आईफोन स्क्रीन पर रिकवरी मोड लिखकर आ जाएगा।
रीस्टोर डिवाइस
अपने सिस्टम पर चुनें रीस्टोर ऑप्शन
रिकवरी मोड में कनेक्ट करने के बाद कंप्यूटर पर आईफोन को फाइंडर या i-ट्यून्स में लोकेट करें।
इसके बाद रीस्टोर या अपडेट करने के विकल्प दिखेंगे, जिनमें से आपको रीस्टोर चुनना है।
आपका कंप्यूटर डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करेगा और रीस्टोर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पूरी प्रक्रिया खत्म होने का इंतजार करें और इसके बाद आईफोन को कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करने के बाद ऑन कर लें।
अब आप आईफोन दोबारा शुरू से सेटअप कर पाएंगे।
विकल्प
ले सकते हैं ऐपल ऑथराइज्ड स्टोर की मदद
आईफोन रिकवरी मोड में ऑन ना होने पर डिवाइस ऑफ करने के बाद दोबारा कोशिश करनी होगी।
वहीं, आईफोन रीस्टोर होने की प्रक्रिया में 15 मिनट से ज्यादा का वक्त लगे और स्क्रीन पर रिकवरी मोड दिखना बंद हो जाए तो दोबारा पूरी प्रक्रिया दोहरानी होगी।
अगर आपके पास PC या मैक नहीं है, या फिर डिवाइस में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है तो आप ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर या सर्विस सेंटर जाकर आईफोन रीसेट करवा सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अपना आईफोन बच्चों के हाथ में देने की गलती ना करें क्योंकि लगातार कई बार गलत पासकोड एंटर करने पर ऐपल डिवाइस को पूरी तरह लॉक कर देती है। इसके बाद बिना फैक्टरी रीसेट किए डिवाइस ऐक्सेस नहीं किया जा सकता।