Page Loader
खोई हुई चीजें खोजना होगा आसान, ऐपल ने फाइंड माय में दिया थर्ड-पार्टी सपोर्ट

खोई हुई चीजें खोजना होगा आसान, ऐपल ने फाइंड माय में दिया थर्ड-पार्टी सपोर्ट

Apr 09, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अपडेटड फाइंड माय ऐप रोलआउट कर दी है और इसमें मिलने वाला नया फीचर यूजर्स के लिए चीजें खोजना आसान बना देगा। नई ऐप के साथ थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट्स को फाइंड माय नेटवर्क की क्षमताओं का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी गई है। यानी कि लाखों ऐपल डिवाइसेज से जुड़े इस फीचर के साथ बेल्किन, चिपोलो और वैनमूफ जैसी कंपनियों के IoT और ट्रैकिंग प्रोडक्ट्स भी काम करेंगे।

सपोर्ट

ऐपल 'फाइंड माय' से जुड़ेंगे प्रोडक्ट्स

ऐपल का फाइंड माय नेटवर्क ऐक्सेसरी प्रोग्राम दरअसल कंपनी के मेड फॉर आईफोन (MFi) प्रोग्राम का हिस्सा है। यह प्रोग्राम एक्सेसरी डिवेलपर्स के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है, जो अपने मौजूदा या नए प्रोडक्ट्स को फाइंड माय नेटवर्क से जोड़ना चाहते हैं। एक बार अप्रूवल मिलने के बाद इन प्रोडक्ट्स को आइटम्स टैब में ऐड कर दिया जाएगा, साथ ही ये प्रोडक्ट्स 'वर्क्स विद ऐपल फाइंड माय' बैज के साथ आएंगे।

प्रोडक्ट्स

इन प्रोडक्ट्स को मिला सपोर्ट

शुरुआत में तीन IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) प्रोड्क्ट्स को ऐपल फाइंड माय का सपोर्ट दिया गया है। इनमें वैनमूफ की S3 और X3 ई-बाइक्स के अलावा बेल्किन के साउंडफॉर्म फ्रीडम ट्रू वायरलेस इयरबड्स और चिपोलो का वन स्पॉट आइटम फाइंडर शामिल है। यूजर्स आसानी से ट्रैक कर पाएंगे कि उनकी बाइक्स कहां हैं, उन्हें इयरबड्स या बैकपैक जैसे सामान कहां रखे हैं। ट्रैकिंग के लिए यूजर्स को ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाली फाइंड माय ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

फायदा

ऐपल डिवाइसेज से ट्रैकिंग होगी आसान

प्रीमियम टेक कंपनी ने कहा है कि जल्द ही और थर्ड-पार्टी डिवाइसेज को फाइंड माय सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। ढेर सारे अलग-अलग डिवाइसेज का फाइंड माय-इनेबल्ड होने का मतलब है कि इन सभी को ऐपल डिवाइसेज की मदद से ट्रैक किया जा सकेगा। मार्केट में ढेर सारे ट्रैकिंग डिवाइसेज और IoT प्रोडक्ट्स पहले से मौजूद हैं लेकिन ये अलग-अलग ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। ऐपल इन सभी को एक फाइंड माय ऐप से जोड़ सकती है।

स्पेसिफिकेशंस

ऐपल ने शेयर किए ड्राफ्ट स्पेसिफिकेशंस

ऐपल ने इस साल के अंत तक रिलीज होने वाले चिपसेट के मैन्युफैक्चरर्स के लिए एक ड्राफ्ट स्पेसिफिकेशंस की घोषणा की है। इसके साथ थर्ड-पार्टी डिवाइस मेकर्स अल्ट्रा वाइडबैंड टेक्नोलॉजी (UWB) का इस्तेमाल कर पाएंगे। U1 वाले ऐपल डिवाइस के साथ UWB टेक्नोलॉजी ट्रैकिंग का काम आसान बना देगी और ज्यादा सटीक लोकेशन यूजर्स को दिखेगी। बता दें, ऐपल अपने नए होमपॉड मिनी जैसे डिवाइसेज में भी UWB टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।