ऐपल ने बेचे सबसे ज्यादा 5G डिवाइसेज, शाओमी और सैमसंग को पीछे छोड़ा
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल 5G स्मार्टफोन बिक्री के मामले में दूसरी सभी कंपनियों से आगे निकल गई है। स्ट्रेटजी एनालिटिक्स की मानें तो साल 2021 की तीसरी तिमाही (Q3) में ऐपल सबसे ज्यादा 5G डिवाइसेज बेचने वाली कंपनी बनी है। इसने शाओमी को दूसरी पोजीशन पर पीछे छोड़ दिया है, जिसके 5G शिपमेंट्स में इस दौरान कमी दर्ज की गई। वहीं, तीसरी पोजीशन पर साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने जगह बनाई है।
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स रिपोर्ट में सामने आया डाटा
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल ने सबसे ज्यादा 5G डिवाइसेज की बिक्री की और चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ग्लोबल 5G स्मार्टफोन शिपमेंट ग्रोथ Q3 2021 में रुक सी गई। वहीं, इस दौरान सैमसंग ने पहले जितनी रफ्तार से ही बढ़त दर्ज की। इस तिमाही में हुई बढ़त के मामले में हुवाई की कंपनी ऑनर सबसे ऊपर रही, जिसके बाद क्रम से मोटोरोला और सैमसंग ने जगह बनाई।
बढ़ रहा है सैमसंग का 5G स्मार्टफोन मार्केट
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के एसोसिएट डायरेक्टर विले पेटेरी-उकोनाहो ने कहा, "सैमसंग ओप्पो के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे है और Q3 2021 में दूसरी सबसे बड़ी एंड्रॉयड 5G स्मार्टफोन वेंडर बनी है।" उन्होंने कहा, "पिछले महीनों में शिपमेंट में आई कमी के बाद सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स की मांग अलग-अलग मार्केट्स में पूरी कर रही है और सभी प्राइस सेगमेंट्स में 5G फोन्स लेकर आई है।" कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइसेज से लेकर अफॉर्डेबल A-सीरीज तक शामिल है।
ऑनर को 5G स्मार्टफोन मार्केट में बढ़त
स्ट्रेटजी एनालिटिक्स में एसोसिएट डायरेक्टर यीवेन वू ने बताया, "Q3 2021 में ऑनर सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला 5G स्मार्टफोन ब्रैंड रहा।" उन्होंने कहा, "ऑनर के 5G स्मार्टफोन्स खासकर चीन में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ऑनर पहले हुवाई का सबब्रैंड थी, जिसे इस साल इंडिपेंडेंट कंपनी बनाया गया है। कंपनी के 50 5G, 50 SE 5G और 50 प्रो 5G मॉडल्स Q3 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G एंड्रॉयड फोन बने।"
शाओमी के लिए अच्छी नहीं रही यह तिमाही
डाटा शेयर करने वाली फर्म स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के डायरेक्टर केन हायर्स ने कहा, "ग्लोबल 5G स्मार्टफोन मार्केट में Q2 2021 में जबरदस्त बढ़त दर्ज करने वाली शाओमी का मार्केट Q3 2021 में जस का तस बना रहा और इसमें बढ़त नहीं दिखी।" उन्होंने बताया कि शाओमी को Q3 2021 में 5G स्मार्टफोन्स की मांग कम देखने को मिली। शाओमी के 5G स्मार्टफोन मार्केट को चीन के बाहर सैमसंग और चीन में ओप्पो ने प्रभावित किया।
भारत में पहले से सस्ते हुए 5G स्मार्टफोन्स
शुरुआत में 5G स्मार्टफोन्स केवल फ्लैगशिप रेंज में खरीदे जा सकते थे लेकिन 2021 में इनका एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) भी कम हुआ है। शाओमी, वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रैंड्स ने पिछले एक साल में कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। रियलमी मे कहा है कि 15,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले इसके सभी नए फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। ऐपल भी अगले साल अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ ला सकती है।
बड़ा 5G मार्केट बन सकता है भारत
एरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2027 के आखिर तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन का करीब 39 प्रतिशत शेयर 5G यूजर्स का होगा। जल्द कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम मिल सकते हैं और 2022 के आखिर तक यूजर्स को 5G सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।