
'पारदर्शी' आईफोन और ऐपल वॉच लॉन्च कर सकती है ऐपल, सामने आए पेटेंट डिजाइन
क्या है खबर?
साई-फाई फिल्मों में पारदर्शी फोन आपने जरूर देखे होंगे लेकिन इनके असलियत बनने की संभावनाएं कम ही लगती हैं।
स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले सभी कंपोनेंट्स और पार्ट्स को ग्लास से बनाना और उनके आरपार देख पाना किसी मजाक से कम नहीं लगता।
हालांकि, दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल ऐपल भी इस 'फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट' की ओर कदम बढ़ा रही है।
ऐपल और सैमसंग जैसी कंपनियों ने पहले भी इनोवेशंस के मामले में सभी को चौंकाया है।
पेटेंट
ग्लास के बने आईफोन का पेटेंट लिया
फैन्स के अलावा ऐपल प्रोडक्ट्स के चीफ ऑफ डिजाइन रह चुके जॉनी आइव ने भी पूरी तरह ग्लास से बने आईफोन में रुचि ली है।
ऐपल की ओर से US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में एक 'ऑल-ग्लास आईफोन' का पेटेंट फाइल किया गया है।
इससे कन्फर्म होता है कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐसे आइडिया पर काम कर सकती है।
पेटेंट में आईफोन के अलावा ऐपल वॉच और मैक प्रो टावर भी ग्लास इनकेसिंग के साथ दिखे हैं।
रिपोर्ट
ग्लास से बने बॉक्स में आईफोन फीचर्स
सबसे पहले पेटेंटली ऐपल की ओर से इसकी जानकारी दी गई और बताया गया कि ऐपल ने ऐसे गैजेट का पेटेंट लिया है, जो छह ओर ग्लास से कवर्ड होगा।
इस पेटेंट को बेहद तकनीकी भाषा में लिखा गया है और इसमें 'फर्स्ट ग्लास मेंबर और सेकेंड ग्लास मेंबर के बीच इंटीरियर वॉल्यूम' का जिक्र है।
संक्षेप में यह पेटेंट एक ऐसे ग्लास बॉक्स की बात कर रहा है, जिसमें आईफोन फीचर्स मिलेंगे।
डिजाइन
ऐसे काम करेगा ऐपल का ऑल-ग्लास आईफोन
सामने आए पेटेंट में बताया गया है, "पहला ग्लास मेंबर छह साइड वाले ग्लास बॉक्स के एक बड़े हिस्से को दिखाएगा और एक बड़े हिस्से को कवर करेगा। इस पहले हिस्से की अपनी एक साइड और मोटाई होगी। वहीं दूसरा ग्लास मेंबर दूसरी साइड के साथ पहले के मुकाबले मोटाई में अलग होगा।"
इस तरह आईफोन जैसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फोर्स-सेंसिंग सिस्टम के साथ आ सकता है, जिसे ग्लास मेंबर्स के बीच मौजूद 'अंतर' का हिस्सा बनाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी
वर्किंग यूनिट तैयार करेंगी ग्लास की कई परतें
पेटेंट में संकेत मिले हैं कि डिवाइस की सभी छह साइड्स पारदर्शी होंगी और यह ग्लास के एक स्लैब या फिर कई स्लैब्स को एक के ऊपर एक अटैच कर इस्तेमाल करेगा।
वर्किंग यूनिट के तौर पर ऐपल की कोशिश इन स्लैब्स को इस तरह लगाने की होगी कि इनके बीच अंतर दिखाई ना दे और पूरा डिवाइस ही पारदर्शी हो जाए।
आसान भाषा में यूजर्स किसी एक साइड को फंक्शनल स्क्रीन एरिया के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
डिवाइसेज
पारदर्शी ऐपल वॉच और मैक प्रो टावर भी आएंगे
ऑल-ग्लास आईफोन की तरह ही ऐपल ग्लास से बनी ऐपल वॉच और मैक प्रो टावर भी ला सकती है।
पेटेंट में इन दोनों डिवाइसेज का ग्लास डायाग्राम भी सामने आया है।
हालांकि, इन दोनों के काम करने के तरीके और पार्ट्स से जुड़े कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आप जानते होंगे, पेटेंट लेने का मतलब यह नहीं होता कि ऐपल इन डिवाइसेज को फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर यूजर्स के लिए जरूर उतारेगी।
इंतजार
मार्केट में पारदर्शी आईफोन आना तय नहीं
अनोखे ऑल-ग्लास आईफोन और दूसरे डिवाइसेज का पेटेंट लेने का यह मतलब नहीं है कि ऐपल ये डिवाइसेज मार्केट में जरूर लॉन्च करेगी।
दरअसल, पेटेंट में दिखा डिजाइन अनोखा तो है लेकिन रियल-टाइफ यूजेस के हिसाब से इसकी मजबूती पर सवाल उठते हैं।
ऐपल कई बार पेटेंट्स लेने के बावजूद उन्हें फाइनल डिवाइस का हिस्सा नहीं बनाती, ऐसे में ग्लास का बना आईफोन मार्केट में आएगा या नहीं, इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगा।