वनप्लस 9RT भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
टेक कंपनी वनप्लस ने भारत में वनप्लस 9RT स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसे वनप्लस 9R के सक्सेसर के तौर पर उतारा गया है।
कंपनी इस डिवाइस के साथ बजट में फ्लैगशिप अनुभव देने का दावा कर रही है और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस को इस फोन का हिस्सा बनाया गया है।
वनप्लस 9 RT में AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल-लेंस कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन की बिक्री 17 जनवरी से खास ऑफर्स के साथ शुरू होगी।
डिवाइस
चाइनीज मार्केट में पहले ही आया था डिवाइस
वनप्लस 9RT को इससे पहले चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया था और तभी संकेत मिल गए थे कि इसे भारत में किन फीचर्स के साथ उतारा जाएगा।
हालांकि, भारत में इसकी लॉन्च डेट और कीमत अब तक सामने नहीं आई थी।
2022 में यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला वनप्लस डिवाइस है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल कई बजट डिवाइसेज वनप्लस की ओर से लॉन्च किए जा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस
ऐसे हैं वनप्लस 9RT के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस 9RT में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
पिछले साल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर आने से पहले कंपनी का फ्लैगशिप रहे स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट को इसका हिस्सा बनाया गया है।
स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है और यह एंड्रॉयड 11 आधारित कलरOS 12 के साथ आता है।
इसमें USB-C 2.0, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और NFC सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा
ऐसा है वनप्लस 9RT का कैमरा
पावरफुल कैमरा परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस 9RT में ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप रियर पैनल पर दिया गया है।
50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंसर के साथ इसमें 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
4,500mAh बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 65W फास्ट चार्जिंग दी गई है और यह फोन नैनो सिल्वर और एक्वा ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
कीमत
खास ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा फोन
वनप्लस 9RT की कीमत भारत में बेस वेरियंट के लिए 42,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
इस डिवाइस का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरियंट भी सेल शुरू होने के साथ 46,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
वनप्लस फोन की सेल अमेजन इंडिया वेबसाइट और ऐप में ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के साथ शुरू होगी, जो 17 जनवरी से होने जा रही है।
ऑफर
38,999 रुपये हो जाएगी फोन की कीमत
अमेजन पर होने वाली सेल के दौरान यूजर्स को वनप्लस 9RT पर बैंक ऑफर मिलेगा, जिसके साथ इसकी शुरुआती कीमत घटकर 38,999 रुपये हो जाएगी।
इसके अलावा अमेजन ने जियो यूजर्स के लिए 7,200 रुपये कीमत के फायदे भी लिस्ट किए हैं।
बैंक ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को अमेजन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा।
इसके अलावा उन्हें छह महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।