
इंस्टाग्राम पर नहीं करना होगा हेट स्पीच का सामना, आखिर में दिखेंगे ऐसे पोस्ट्स
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को हेट स्पीच और परेशान करने वाली पोस्ट्स से बचाने के लिए नए बदलाव कर रही है।
कंपनी ने घोषणा की है कि यूजर्स को घृणा फैलाने वालीं और परेशान करने वाली संभावित पोस्ट्स फीड और स्टोरीज में सबसे आखिर में दिखाई जाएंगी।
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने साफ किया है कि घृणा या हिंसा फैलाने वाली पोस्ट्स के खिलाफ जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी।
घोषणा
संबंधित अकाउंट्स नहीं होंगे प्रभावित
इंस्टाग्राम ने बताया है कि नए बदलावों से केवल इंडिविजुअल पोस्ट्स प्रभावित होंगी और उनसे जुड़े अकाउंट्स पर असर नहीं पड़ेगा।
यानी कि अकाउंट्स पर कार्रवाई ना करते हुए केवल पोस्ट्स यूजर्स की इंस्टाग्राम फीड में नीचे किए जाएंगे।
ऐप नियमों का उल्लंघन करने वाली बाकी पोस्ट्स प्लेटफॉर्म से हटाती है। वहीं, नए बदलाव ऐसी पोस्ट्स पर लागू होंगे, जो इसके नियमों का उल्लंघन नहीं करते।
इस तरह की पोस्ट्स की रीच और उनके लिए इंगेजमेंट कम कर दिया जाएगा।
बदलाव
पहले भी ऐसा करती रही है इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया ऐप इससे पहले तक उन पोस्ट्स और स्टोरीज को फीड में सबसे आखिर में दिखाती रही है, जो अफवाहें फैलाने का काम करती हैं और जिन्हें इंडिपेंडेंट फैक्ट-चेकर्स ने रिपोर्ट किया है।
बार-बार झूठी जानकारी फैलाने वाले अकाउंट्स की ओर से शेयर किए गए पोस्ट्स के साथ भी ऐसा किया जाता है।
अब यही बात हेट स्पीच से जुड़े और यूजर को आपत्तिजनक लगने वाले पोस्ट्स पर भी लागू होगी।
तरीका
इस तरह की पोस्ट्स पर होगी कार्रवाई
कंपनी बुलीइंग, हेट स्पीच या फिर हिंसा भड़काने वाली पोस्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इनका पता लगाने वाले सिस्टम्स पोस्ट के कैप्शन में लिखे शब्दों को और उनका मतलब समझने की कोशिश करेंगे।
इन कैप्शंस की तुलना पहले नियम तोड़ने वाले कैप्शंस के शब्दों और वाक्यों से की जाएगी।
साथ ही इससे जुड़े फैसले पिछली यूजर्स रिपोर्ट पर भी आधारित होंगे, जिनसे पता चलेगा कि यूजर को कौन सी पोस्ट्स आपत्तिजनक लगती हैं।
फीड
ज्यादा पसंद आने वाले पोस्ट दिखते हैं ऊपर
यूजर्स को इंस्टाग्राम फीड में पोस्ट्स इस आधार पर ऊपर दिखाए जाते हैं कि वे किस तरह के पोस्ट ज्यादा पसंद कर रहे हैं और किन पोस्ट्स से इंटरैक्ट कर रहे हैं।
एल्गोरिद्म समझता है कि यूजर्स कौन सी पोस्ट्स देखने में अपना वक्त प्लेटफॉर्म पर बिताएंगे और वह पोस्ट बाकियों से ऊपर दिखती है।
इसी तर्ज पर कोई पोस्ट रिपोर्ट करने की स्थिति में यूजर्स को वैसी पोस्ट्स ऊपर नहीं दिखेंगी।
रीमिक्स
सभी वीडियोज रीमिक्स करने का विकल्प मिला
इंस्टाग्राम ऐप के रील्स सेक्शन में यूजर्स को किसी रील वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रीमिक्स का विकल्प मिलता है।
लेटेस्ट वर्जन में यह विकल्प सभी पब्लिक वीडियोज के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
यानी कि केवल रील्स वीडियोज ही नहीं, बल्कि सभी पब्लिक इंस्टाग्राम वीडियोज को रीमिक्स किया जा सकेगा।
हालांकि, इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद पुराने वीडियोज और प्राइवेट वीडियोज के लिए यह रीमिक्स फीचर काम नहीं करेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।