नौ साल बाद वापस लौटा यह इंस्टाग्राम फीचर, ट्विटर पर दिखेगा लिंक प्रिव्यू
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का एक फीचर करीब नौ साल बाद वापस लौटा है और अब ट्विटर कार्ड्स का सपोर्ट ऐप को दिया गया है।
नए बदलाव के साथ यूजर्स को इंस्टाग्राम पोस्ट का प्रिव्यू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दिखाई देगा।
इससे पहले तक इंस्टाग्राम लिंक शेयर करने पर यूजर्स को उनपर क्लिक करने से पहले रिव्यू नहीं दिखता था।
एक बार फिर इंस्टा लिंक्स को ट्विटर कार्ड्स का सपोर्ट मिलने लगा है।
बदलाव
अभी से दिखने लगा लिंक प्रिव्यू
इंस्टाग्राम लिंक से जुड़े बदलाव यूजर्स को अभी से दिखने लगे हैं और कंपनी ने बुधवार रात ट्विटर कार्ड प्रिव्यूज की वापकी की बात कन्फर्म की है।
कंपनी ने एक ट्वीट में लिखा, "अब, जब भी आप ट्विटर पर कोई इंस्टाग्राम लिंक शेयर करेंगे तो उस पोस्ट का प्रिव्यू यूजर्स को दिखाया जाएगा।"
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भी कन्फर्म किया है कि इंस्टाग्राम प्रिव्यू उन सभी प्लेटफॉर्म्स पर दिखेगा, जिनपर ट्विटर उपलब्ध है।
ट्विटर
ट्विटर वेबसाइट और ऐप में मिलेगा सपोर्ट
ट्विटर सपोर्ट हैंडल पर कंपनी ने लिखा, "अगर आप अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ट्विटर टाइमलाइन पर भी शेयर करना चाहते हैं तो आप लकी हैं।"
ट्विटर ने लिखा, "जब भी आप कोई IG पोस्ट ट्वीट में शेयर करेंगे तो फोटो प्रिव्यू के साथ एक कार्ड भी दिखाया जाएगा।"
नया बदलाव ट्विटर मोबाइल ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी नजर आएगा।
बता दें, दूसरी कई वेबसाइट्स के लिंक्स के लिए भी ट्विटर पर प्रिव्यू दिखता है।
फीचर
पहले भी मिलता था लिंक प्रिव्यू फीचर
अगर आप लंबे वक्त से ट्विटर का इस्तेमाल करते रहे हैं तो जानते होंगे कि इंस्टाग्राम लिंक प्रिव्यू का सपोर्ट पहले भी करती रही है।
यूजर्स इंस्टाग्राम लिंक्स के साथ उसका प्रिव्यू भी कार्ड के तौर पर शेयर कर सकते थे लेकिन इस फीचर को 2012 में डिसेबल कर दिया गया था।
इंस्टाग्राम लिंक प्रिव्यू दिखना तब बंद हुआ था, जब इसे फेसबुक (अब मेटा) की ओर से अक्वायर किया गया था।
फायदा
कंटेंट में इंट्रेस्ट बढ़ाता है प्रिव्यू
ध्यान रहे, ट्विटर पर लिंक प्रिव्यू दिखने का मतलब है कि यूजर्स को पोस्ट का छोटा हिस्सा ही प्रिव्यू के तौर पर नजर आएगा।
यानी कि पूरा पोस्ट देखने के लिए इस प्रिव्यू पर टैप या क्लिक करना होगा।
इस तरह प्रिव्यू की मदद से ज्यादा इंट्रेस्ट आएगा और बिजनेसेज नए कंज्यूमर्स को अट्रैक्ट कर सकंगे।
यह जानना यूजर्स के लिए भी बेहतर होता है कि लिंक पर टैप करने के बाद उन्हें क्या दिखने वाला है।
सुरक्षा
कम उम्र वाले यूजर्स के लिए सेफ्टी फीचर्स भी
इंस्टाग्राम पर कम उम्र वाले यूजर्स के लिए नए सेफ्टी फीचर्स भी जल्द शामिल किए जाएंगे।
ऐप किशोर यूजर्स को खतरनाक कंटेंट से बचाने के लिए नए बदलाव करने वाली है, साथ ही उन्हें प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा।
फीचर्स की जानकारी फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग ने बीते दिनों दी थी।
ऐप पर मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने के आरोप लगते रहे हैं, जिन्हें लेकर कंपनी ये फीचर्स ला सकती है।