अगले साल आएंगे 37 नए इमोजीस; कौन करता है नए इमोजी लाने का फैसला?
असली दुनिया में बिना कुछ बोले आंखों ही आंखों में बहुत कुछ कहा और जा सकता है और इंटरनेट की दुनिया में यही काम इमोजी करते हैं। चैटिंग के दौरान इमोजीस का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं और इनकी मदद से अपनी भावनाएं शेयर करना आसान हो जाता है। साल 2022 में 37 नए इमोजी मेसेजिंग सेवाओं में शामिल किए जाएंगे, जिनमें ट्रॉल और मेल्टिंग फेस वगैरह शामिल हैं। आइए समझते हैं कि इन इमोजीस का चुनाव कौन करता है।
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम लाता है नए इमोजीस
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम नाम का एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन इंटरनेशनल बाइडायरेक्शनल एल्गोरिद्म फॉर लैंग्वेज (BEL) कोडिंग सिस्टम्स के डिवेलपमेंट और मेंटिनेंस को स्पॉन्सर करता है। नए इमोजी और डिजाइन्स इसकी ओर से ही तय और मॉनीटर किए जाते हैं। इसकी ओर से पुराने इमोजीस को हटाने और नए इमोजी शामिल करने का फैसला किया जाता है, जिन्हें सभी प्लेटफॉर्म्स का हिस्सा बनाया जाता है। इस तरह अलग-अलग सेवाओं में यूजर्स को एक जैसे इमोजी मिलते हैं।
इस तरह होता है नए इमोजीस का चुनाव
कोई भी इंटरनेट यूजर नए इमोजी के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन ये इमोजीस दिए जाने का फैसला कई बातों पर निर्भर करता है। स्नैपचैट और ट्विटर जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स पर इनकी कंपैटिबिलिटी, इनकी पहचान, इस्तेमाल की जरूरत और तरीका और इमोजीस से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखकर इन्हें डिजाइन किया जाता है। अगर किसी आवेदन से जुड़ी भावनाओं से मिलता-जुलता इमोजी पहले ही उपलब्ध है तो एंट्री खारिज कर दी जाती है।
ट्वीट में दी नए इमोजीस से जुड़ी जानकारी
37 नए इमोजी और 75 स्किन टोन्स होंगी रिलीज
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम की ओर से नए यूनिकोड 14.0 अपडेट की जानकारी दी गई है, जिसके साथ 2022 में नए इमोजीस रिलीज किए जाएंगे। जिन 37 इमोजीस को इस अपडेट का हिस्सा बनाया गया है, उनमें मेल्टिंग फेस, पीकिंग आई फेस, बाइटिंग लिप, फिंगर हार्ट, नेस्ट, प्रेग्नेंट मैन और ट्रॉल भी शामिल हैं। इस अपडेट के साथ 75 स्किन टोन वेरिएशंस, पांच स्क्रिप्ट्स और कुछ नए इमोजी सीक्वेंस भी रोलआउट होंगे।
साल 2021 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए ये इमोजी
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम ने हाल ही में साल 2021 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए इमोजीस की लिस्ट शेयर की है। इस साल 'फेस विद टियर्स ऑफ जॉय' सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी बना और दूसरे इमोजीस के मुकाबले इसे पांच प्रतिशत ज्यादा इस्तेमाल किया गया। दूसरी पोजीशन पर 'रेड हार्ट' इमोजी और तीसरी पोजीशन पर 'रोलिंग ऑन द फ्लोर लाफिंग इमोजी' रहा। चौथी और पांचवीं पोजीशन पर क्रम से 'थंब्स अप' और 'लाउड क्राइंग फेस' इमोजी रहे।
कहां से हुई इमोजी की शुरुआत?
'इमोजी' एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब पिक्टोग्राम या पिक्टोग्राफ होता है, जो किसी शब्द या वाक्य से जुड़े संकेत को दिखाता है। पहला इमोजी सेट जापान के वायरलेस करियर सॉफ्टबैंक की ओर से तैयार किया गया था, जिसे जापान के इंटरफेस डिजाइन शिगेटाका कुरीटा ने 1998-1999 में तैयार किया था। जापान के बाद इमोजीस दुनियाभर में लोकप्रिय हो गए। दुनिया की 90 प्रतिशत से ज्यादा ऑनलाइन आबादी चैटिंग के दौरान इमोजीस का इस्तेमाल करती है।