ट्विटर पर लगा सकते हैं खास आकार वाली NFT प्रोफाइल फोटो, यह है तरीका
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भी क्रिप्टोकरेंसी और नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) से जुड़ा नया ट्रेंड अपना लिया है और इससे जुड़े बदलाव कर रही है।
बीते दिनों क्रिप्टोकरेंसी में टिप लेने का विकल्प यूजर्स को देने के बाद अब नया NFT प्रोफाइल पिक्चर फीचर इसका हिस्सा बनाया गया है।
नए फीचर के साथ यूजर्स हेक्सागॉन-शेप की प्रोफाइल फोटो अपने अकाउंट पर लगा सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को अपना क्रिप्टो वॉलेट कनेक्ट करना होगा और एड्रेस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी।
NFT
समझें नॉन-फंजिबल टोकन का मतलब
NFT या नॉन-फंजिबल टोकेन ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट को कहते हैं।
ब्लॉकचेन एक पब्लिक लेजर के तौर पर काम करती है, जिससे इनकी सत्यता और मालिकाना हक का पता लगाया जा सके।
यानी कि दूसरे डिजिटल आइटम्स की कॉपी आसानी से तैयार की जा सकती हैं, लेकिन NFT अपने यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के चलते सबसे अलग होते हैं।
इनके डिजिटल राइट्स को क्रिप्टोकरेंसी ईथर या फिर डॉलर में भुगतान कर खरीदा जा सकता है।
फीचर
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए आया फीचर
नया फीचर अभी केवल ट्विटर की पेड सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनने वालों को मिल रहा है।
ट्विटर ब्लू सेवा माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी पिछले साल लेकर आई है और इसे चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया गया है।
इसका सब्सक्रिप्शन लेने वालों को बाकी ट्विटर यूजर्स की तुलना में कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं और अब NFT प्रोफाइल पिक्चर भी इन एक्सक्लूसिव फीचर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है।
रोलआउट
पहले iOS यूजर्स लगा सकेंगे NFT प्रोफाइल फोटो
सोशल मीडिया साइट ने यह NFT फीचर अभी iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया है।
एंड्रॉयड और वेब वर्जन पर यह फीचर अगले कुछ दिनों में रोलआउट किया जाएगा।
इन यूजर्स की ओर से अपलोड की गईं फोटोज सभी प्लेटफॉर्म्स पर बाकी यूजर्स को भी दिखेंगी।
हालांकि, ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा सभी देशों में उपलब्ध नहीं है और केवल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में iOS यूजर्स को NFT प्रोफाइल फोटो बदलने का विकल्प मिलेगा।
सपोर्ट
मिला कई क्रिप्टो वॉलेट्स का सपोर्ट
ट्विटर यूजर्स को उनके प्रोफाइल से कनेक्ट करने के लिए और NFT टोकन्स वेरिफाइ करने के लिए कई क्रिप्टो वॉलेट्स का विकल्प दिया गया है।
इन क्रिप्टो वॉलेट्स में अर्जेंट, कॉइनबेस वॉलेट, लेजर लाइव, मेटामास्क, रेनबो और ट्रस्ट वॉलेट जैसे नाम शामिल हैं।
यूजर्स अगर अपने NFT को प्रोफाइल फोटो से हटाना चाहेंगे तो इसका आसान विकल्प भी मिलेगा।
ऐसा करने के लिए यूजर्स को केवल प्रोफाइल फोटो बदलनी होगी।
सुरक्षा
यूजर्स से प्राइवेट-की नहीं मांगेगी ट्विटर
कंपनी ने साफ किया है कि NFT प्रोफाइल फोटो लगाने वाले और क्रिप्टो वॉलेट लिंक करने वाले यूजर्स से कंपनी कभी फंड्स नहीं मांगेगी।
इस तरह यूजर्स के वॉलेट से होने वाले लेन-देन पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स से कभी वॉलेट की प्राइवेट-की या सीड फ्रेज नहीं मांगा जाएगा और यूजर्स को ऐसी डीटेल्स कहीं शेयर करने की जरूरत नहीं है।
यूजर्स को जल्द प्लेटफॉर्म पर NFT प्रोफाइल फोटो दिखना शुरू हो जाएंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।