आईफोन यूजर्स को मिला व्हाट्सऐप का नया 'लास्ट सीन' प्राइवेसी फीचर, ऐसे करेगा काम
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए नए प्राइवेसी फीचर्स रोलआउट किए हैं। अब इन फीचर्स को iOS बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया गया है, जिनकी मदद से वे अपने 'लास्ट सीन' स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और एबाउट सेक्शन जैसी जानकारी चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से हाइड कर सकेंगे। नए प्राइवेसी फीचर को व्हाट्सऐप iOS बीटा वर्जन 2.21.230.15 का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि, कुछ बीटा यूजर्स को इन फीचर्स के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
प्रोफाइल डाटा पर यूजर्स को मिलेगा कंट्रोल
नए प्राइवेसी फीचर के साथ यूजर्स को उनके प्रोफाइल डाटा पर ज्यादा नियंत्रण दिया जा रहा है। व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि आईफोन यूजर्स भी कुछ कॉन्टैक्ट्स चुनकर उनसे अपनी प्रोफाइल फोटो, एबाउट स्टेटस और लास्ट सीन जैसी जानकारी हाइड कर पाएंगे। यानी कि कॉन्टैक्ट्स में सेव सभी लोगों के साथ प्रोफाइल फोटो या लास्ट सीन जैसी जानकारी शेयर करना जरूरी नहीं होगा।
तीन के बजाय चार प्राइवेसी ऑप्शंस
व्हाट्सऐप पर अभी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन या फिर एबाउट स्टेटस की प्राइवेसी से जुड़े तीन विकल्प दिए जाते हैं। इनमें 'एवरीवन', 'माय कॉन्टैक्ट्स' और 'नोबडी' ऑप्शंस शामिल हैं। एवरीवन विकल्प सभी के साथ और माय कॉन्टैक्ट्स विकल्प केवल कॉन्टैक्ट्स के साथ डाटा शेयर करने का विकल्प देता है। अपडेट के बाद चौथा 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' ऑप्शन मिलने लगा है, जिसपर टैप कर उन कॉन्टैक्ट्स के नाम चुने जा सकेंगे, जिनके साथ यूजर्स यह जानकारी शेयर नहीं करना चाहते।
अभी सभी कॉन्टैक्स्ट को दिखती है प्रोफाइल फोटो
यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो या लास्ट सीन जैसी जानकारी छुपाना चाहें तो अभी माय कॉन्टैक्ट्स या नोबडी विकल्प चुनना पड़ता है। नोबडी विकल्प चुनने का मतलब है कि किसी को यह जानकारी नहीं दिखती, वहीं माय कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन के साथ वे यूजर्स प्रोफाइल डाटा देख सकते हैं, जिनके नंबर यूजर ने अपने फोन में सेव किए हैं। इस तरह किसी का नंबर सेव करने का मतलब है कि उसे प्रोफाइल फोटो जैसी जानकारी दिखने लगती है।
कुछ यूजर्स से छुपा सकेंगे जानकारी
जरूरी नहीं है कि आप हर उस व्हाट्सऐप यूजर पर भरोसा करें, जिसका नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव है। प्रोफाइल फोटो, एबाउट सेक्शन या लास्ट सीन किसी यूजर छुपाने के लिए अगर आपने माय कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन चुना है तो उसका नंबर ना सेव करना या डिलीट कर देना इकलौता तरीका है। नए बदलाव के साथ फोन नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव रखते हुए भी आप पर्सनल डीटेल्स सुरक्षित और प्राइवेट रख पाएंगे।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर को भी बीटा टेस्टर्स के लिए ऑटोमैटिकली इनेबल कर दिया जाएगा। इसके साथ चार डिवाइसेज तक से एक व्हाट्सऐप अकाउंट को लिंक करने का विकल्प दिया जा रहा है।लंबी टेस्टिंग के बाद यह फीचर ऑटोमैटिकली इनेबल किया जा रहा है और बिना बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बने ज्यादा यूजर्स को नया विकल्प दिया जाएगा। मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर यूजर्स को प्राइमरी स्मार्टफोन ऑफलाइन या स्विच ऑफ होने पर भी सेकेंडरी डिवाइस से चैटिंग करने का विकल्प देगा।