इंस्टाग्राम पर दूसरों का नहीं दिखेगा आपका ऐक्टिव स्टेटस, सेटिंग्स में जाकर करें ये बदलाव
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ढेरों प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से यूजर्स को बेहतर सोशल मीडिया अनुभव दिया जा सके। मेटा की ओनरशिप वाली इस ऐप में मिलने वाले फीचर्स से कुछ हद तक सुरक्षा मिलती है लेकिन कुछ रिस्क अब भी मौजूद हैं। अगर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हुए आप जासूसी से बचना चाहते हैं तो कुछ सेटिंग्स में बदलाव किया जा सकता है। सबसे पहला काम आप ऐप में ऐक्टिव स्टेटस हाइड करने का कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर हाइड करें लास्ट सीन स्टेटस
इंस्टाग्राम ऐप में 'लास्ट सीन' विकल्प बाय डिफॉल्ट इनेबल रहता है, हालांकि यूजर्स चाहें तो इस विकल्प को हाइड कर सकते हैं। अभी इंस्टाग्राम पर मेसेज करने वाले यूजर्स देख सकते हैं कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन आए थे। इसके अलावा ऐप में ऑनलाइन या ऐक्टिव होने पर भी सभी यूजर्स को दिख जाता है। सोशल मीडिया ऐप और PC में आसान स्टेप्स फॉलो कर इसे हाइड किया जा सकता है।
ऐसे हाइड किया जा सकता है ऐक्टिविटी स्टेटस
एंड्रॉयड और iOS पर इंस्टाग्राम यूजर्स को सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करनी होती है। इसके बाद प्रोफाइल पर जाकर टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहीं तीन लाइन्स पर टैप करना होता है। सामने दिखने वाले मेन्यू में से सेटिंग्स और फिर प्राइवेसी में जाना होता है। यहां ऐक्टिविटी स्टेटस बाय डिफॉल्ट इनेबल होता है और इसके सामने दिखने वाले टॉगल को ऑफ करने के बाद आपका लास्ट सीन और ऐक्टिव स्टेटस दिखना बंद हो जाएगा।
कंप्यूटर पर ऐसे बदल सकते हैं सेटिंग्स
अगर आप बड़ी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद मेन्यू आइकन पर क्लिक करें। यहां प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाने के बाद आपको शो ऐक्टिविटी स्टेटस विकल्प दिख जाएगा। इसके सामने दिख रहे डायलॉग बॉक्स को अनचेक कर दें और दूसरों को आपका ऐक्टिव स्टेटस नहीं दिखेगा। यानी कि आप कब इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं, यह दूसरों को नहीं पता चल पाएगा।
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के लिए करना होगा इंतजार
बीते दिनों सामने आया है कि इंस्टाग्राम ऐप के डायरेक्ट मेसेजेस फीचर को बाय डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन साल 2023 में मिलेगा। पहले यह सुधार 2022 में होने वाला था और कंपनी ने अप्रैल, 2021 में एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी। वहीं, मेटा फैमिली की लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा व्हाट्सऐप में सभी चैट्स और कॉल्स के लिए लंबे वक्त से यह एनक्रिप्शन दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के बिना भी यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षा देती रहेगी।
यह ऐप बंद कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम दो साल पहले यूजर्स के लिए स्नैपचैट जैसी मेसेजिंग ऐप थ्रेड्स लेकर आई थी, जिसे अगले महीने बंद किया जा रहा है। इसकी जानकारी यूजर्स को थ्रेड ऐप में प्रॉम्प्ट दिखाकर दी जाएगी और उनसे ओरिजनल इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल करने को कहा जाएगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने यूजर्स को रील्स और स्टोरीज की तरह फीड पोस्ट्स में भी म्यूजिक ऐड करने का विकल्प दिया है और भारत में इसकी टेस्टिंग की जा रही है।